Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अकाल वन क्षेत्र में सेना और आतंकियों के बीच पिछले नौ दिनों से मुठभेड़ चल रही है। इसे ऑपरेशन अखल (Operation AKHAL) नाम दिया गया है। आतंकियों के खिलाफ चल रहे इस ऑपरेशन में तीन आतंकियों के मारे जाने की खबर है, लेकिन आधिकारिक तौर पर सिर्फ एक आतंकी का शव बरामद हुआ है। कुलगाम में रात भर चली गोलीबारी में सेना के 4 जवान घायल हुए हैं। 2 जवान शहीद हो गए हैं। कुलगाम के ऑपरेशन अखल में लांस नायक प्रितपाल सिंह और सिपाही हरमिंदर सिंह शहीद हुए हैं। भारतीय सेना ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। भारतीय सेना के चिनोर कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, ‘सेना शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता व्यक्त करती है। ये ऑपरेशन अभी जारी है।’
Operation AKHAL, Kulgam | Lance/Naik Pritpal Singh and Sepoy Harminder Singh made supreme sacrifice.
Indian Army expresses deepest condolences and stands in solidarity with the bereaved families. Operation continues: Chinar Corps, Indian Army pic.twitter.com/WtabIZ6Mf0
— ANI (@ANI) August 9, 2025
#WATCH | Jammu and Kashmir Police conducted raids in District Kishtwar at the residences of Pakistan-based terror operatives: DySP HQ Kishtwar
(Visuals deferred by unspecified time; no live operational details disclosed) pic.twitter.com/ehKnYimIcP
— ANI (@ANI) August 9, 2025
आतंकियों के गुर्गे के ठिकानों पर छापेमारी
वहीं, दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने किश्तवाड़ जिले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादी गुर्गों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। ये जानकारी डीएसपी मुख्यालय किश्तवाड़ द्वारा दी गई है। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के अखल देवसर इलाके में 1 अगस्त 2025 से शुरू हुआ आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ 9 अगस्त को नौवें दिन भी जारी है। यह कश्मीर घाटी में इस साल का सबसे लंबा आतंक-रोधी ऑपरेशन है। इस पूरे ऑपरेशन में सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं। इलाके में कड़ा घेरा बनाए रखा गया है। आतंकियों और सेना के बीच लगातार मुठभेड़ हो रही है।