उत्तर प्रदेश, राजनीति

मीट कारोबार करने वाली इंडियन फ्रोजन फूड कंपनी के ठिकानों पर IT का एक्‍शन, संभल-बरेली समेत कई ठिकानों पर छापेमारी

मीट कारोबार करने वाली इंडियन फ्रोजन फूड कंपनी के ठिकानों पर IT का एक्‍शन, संभल-बरेली समेत कई ठिकानों पर छापेमारी

संभल/बरेली: संभल जिले में मीट का कारोबार करने वाली इंडियन फ्रोजन फूड कंपनी के ठिकानों पर आयकर विभाग (IT) की टीम सोमवार सुबह से छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। कंपनी के बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली और नोएडा सहित 12 से अधिक शहरों के 30 से ज्यादा ठिकानों को खंगाला जा रहा है। यह कार्रवाई आयकर विभाग, लखनऊ की जांच इकाई ने की है। छापे की कार्रवाई अगले कुछ दिनों तक जारी रह सकती है।

बता दें कि इंडियन फ्रोजन फूड कंपनी का कारोबार करीब 1000 करोड़ रुपये से अधिक का बताया जाता है। कंपनी द्वारा बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी अंजाम दिए जाने की शिकायतों के बाद जांच इकाई बीते कई दिनों से सुराग जुटा रही थी। इस बाबत पुख्ता प्रमाण मिलने के बाद छापे मारकर दस्तावेजी सुबूत जुटाने की कवायद की गई है। आयकर विभाग के 100 से अधिकारी एवं कर्मचारी पीएसी बल के साथ कंपनी के ठिकानों को खंगाल रहे हैं और संचालकों एवं निदेशकों से पूछताछ कर रहे हैं।

अनुमति से अधिक पशुओं के कटान की भी जांच

सूत्रों की मानें तो आयकर विभाग यह भी पता लगा रहा है कि कंपनी द्वारा अनुमति से अधिक पशुओं का कटान तो नहीं किया जा रहा है। दरअसल, बीते वर्षों में मीट कारोबारी कंपनियों के ठिकानों पर छापे के दौरान इसके पुख्ता प्रमाण मिले थे, जिसमें स्थानीय प्रशासन और उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों की संलिप्तता भी सामने आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *