नई दिल्ली: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन्स (CISCE) ने बुधवार (30 अप्रैल) को ISC और ICSE बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आज सुबह 11 बजे बोर्ड कार्यालय में एकसाथ घोषित किए गए। इसकी जानकारी बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जारी की है।
परिणाम घोषित होने के बाद कैंडिडेट्स अपनी मार्कशीट cisce.org पर विजिट कर डाउनलोड कर सकेंगे। मार्कशीट Digilocker ऐप की मदद से भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए अपने एग्जाम रोल नंबर और रोल कोड की मदद से लॉगिन करना होगा।
#CISCE #ICSE #ISC #ResultsTomorrow #CountdownBegins #StayTuned pic.twitter.com/Sx4UE9C8nb
— CISCE (@CISCE_Official) April 29, 2025
मार्क्स इंप्रूवमेंट के लिए जुलाई में भी दे सकेंगे परीक्षा
ऐसे स्टूडेंट्स को अपने मार्क्स इंप्रूव करना चाहते हैं वो किसी भी दो सब्जेक्टस का एग्जाम जुलाई 2025 में दे सकेंगे। ऐसे स्टूडेंट्स जो अपने रिजल्ट को लेकर पूरी तरह सेटिस्फाई नहीं हैं, उन्हें उन सब्जेक्टस या पेपरों की आंसर शीट को री-वैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए कैंडिडेट CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर मेनू लिंक ‘पब्लिक सर्विसेज’ का यूज करके -वैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
DigiLocker पर ऐसे रिजल्ट चेक करें
- रिजल्ट पोर्टल results.digilocker.gov.in पर जाएं।
- CISCE DigiLocker रिजल्ट पेज पर जाएं।
- क्लास डालें और रिजल्ट बटन पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर इंडेक्स नंबर,यूनीक आईडी और डेट ऑफ बर्थ डालें।
- रिजल्ट देखने के लिए सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
ऑफिशियल वेबसाइट से ऐसे रिजल्ट चेक करें
3.5 लाख स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी होगा
ISC कक्षा 12 की परीक्षाएं 13 फरवरी से 5 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थीं, जबकि ICSE कक्षा 10 की परीक्षाएं 18 फरवरी से 27 मार्च 2025 के बीच हुई थीं। 12वीं की परीक्षा में 1.06 लाख जबकि 10वीं की परीक्षा में 2.53 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं।