उत्तर प्रदेश, राजनीति

IRSS अफसर अमित सिंह 2027 तक निभाएंगे सीएम योगी के सचिव की भूमिका, प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ी

IRSS अफसर अमित सिंह 2027 तक निभाएंगे सीएम योगी के सचिव की भूमिका, प्रतिनियुक्ति अवधि बढ़ी

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव अमित सिंह की सेवाएं अब मार्च, 2027 तक यूपी में बनी रहेंगी। भारतीय रेलवे स्टोर्स सेवा (IRSS) के 2000 बैच के वरिष्ठ अधिकारी अमित सिंह की प्रतिनियुक्ति अवधि को एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। इससे पहले उनकी तैनाती की अवधि अगस्त 2025 तक तय थी, लेकिन अब नए आदेश के मुताबिक वे 31 मार्च 2027 तक सचिव पद पर बने रहेंगे।

राज्य सरकार के इस फैसले को मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रशासनिक निरंतरता और अहम परियोजनाओं की सुचारू निगरानी से जोड़कर देखा जा रहा है। अमित सिंह को मुख्यमंत्री कार्यालय में कई बड़ी और संवेदनशील परियोजनाओं की निगरानी की जिम्मेदारी मिली हुई है। केंद्र सरकार के उपसचिव की ओर से प्रतिनियुक्ति बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया गया है।

2017 से सीएम कार्यालय का हिस्सा

अमित सिंह को अप्रैल 2017 में यूपी लाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष सचिव बनाया गया था। इसके बाद उनकी कार्यशैली, नीति निर्धारण में योगदान और प्रशासनिक अनुभव को देखते हुए उन्हें सचिव के पद पर बनाए रखा गया।

साल 2002 में अमित सिंह ने IIT मुंबई से माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स में एमटेक किया था। इसके बाद वे भारतीय रेलवे स्टोर्स सेवा से जुड़ गए और गोरखपुर के भंडार डिपो में सहायक सामग्री प्रबंधक के रूप में अपनी जिम्मेदारी शुरू की। रेलवे में अपने 14 वर्षों के लंबे कार्यकाल में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया।

पासपोर्ट ऑफिसर से लेकर जीएम सचिव तक

रेलवे सेवाओं के दौरान साल 2016 में उन्हें रीजनल पासपोर्ट ऑफिसर (RPO) लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इससे पहले वे पूर्वोत्तर रेलवे में महाप्रबंधक के सचिव पद पर भी तैनात रह चुके हैं। सरकार का मानना है कि अमित सिंह की प्रशासनिक दक्षता और अनुभव से मुख्यमंत्री कार्यालय को आगे भी मजबूती मिलेगी और राज्य की कई अहम योजनाओं को गति देने में सहयोग मिलेगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *