IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आईपीएल का नया चैंपियन मिल गया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराते हुए 18वें सीजन का टाइटल जीता। आरसीबी ने पहली बार IPL टाइटल जीता, लेकिन पंजाब के ट्रॉफी जीतने का इंतजार बढ़ गया। खिताब जीतने पर RCB को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 20 करोड़ रुपये की विनिंग प्राइज मिली, जबकि रनर-अप PBKS को 12.5 करोड़ रुपये से संतोष करना पड़ा। तीसरे स्थान पर रही मुंबई इंडियंस को 7 और चौथे नंबर की टीम गुजरात टाइटंस को 6.50 करोड़ रुपए मिले।
इसके अलावा इस सीजन में फेयर प्ले का अवार्ड चेन्नई सुपर किंग्स के नाम रहा, जिसके लिए 10 लाख रुपये की राशि मिली। वहीं, 50 लाख रुपये का पिच एंड ग्राउंड अवार्ड दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के नाम रहा। सबसे ज्यादा 759 रन बनाने वाले गुजरात के साईं सुदर्शन को ऑरेंज कैप (10 लाख रुपये) दी गई, जबकि सबसे ज्यादा 25 विकेट लेने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को पर्पल कैप (10 लाख रुपये) मिली। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी सुपर स्ट्राइकर ऑफ सीजन चुने गए।
सुदर्शन को 3 अवॉर्ड; 14 साल के वैभव सुपर स्ट्राइकर
सबसे ज्यादा इंडिविजुअल अवॉर्ड गुजरात के ओपनर साई सुदर्शन को मिले। उन्हें ऑरेंज कैप के अलावा, अल्टीमेट फैंटेसी प्लेयर ऑफ द सीजन, इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन और मोस्ट बाउंड्री (चौके) का अवॉर्ड भी दिया गया। मुंबई के सूर्यकुमार यादव मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (15 लाख रुपये) रहे। इनके अलावा, मोस्ट सिक्स हिटर का अवॉर्ड लखनऊ के निकोलस पूरन, ग्रीन डॉट बॉल का अवॉर्ड गुजरात के मोहम्मद सिराज और बेस्ट कैच का अवॉर्ड हैदराबाद के कमिंदु मेंडिस को दिया गया।