-
डॉ.मीनाक्षी सिंह बनीं नई प्रेसिडेंट
लखनऊ: इनर व्हील क्लब अभ्युदय का इंस्टॉलेशन समारोह भव्यता और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन प्रिया नारायण की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। समारोह में क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें डॉ. मीनाक्षी सिंह को वर्ष 2025-26 के लिए अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने क्लब के सेवा कार्यों को आगे बढ़ाने और समाज के प्रति समर्पित रहने का संकल्प लिया।
मीनाक्षी के साथ और पदाधिकारी जैसे वाईस प्रेसिडेंट डॉ. मीनू कृपाल, सचिव सुबुही अल्वी, ट्रेजरर पायल, आईएसओ ऋतु अरोड़ा और विभा सिंह ने एडिटर के पद की सपथ ग्रहण की। कार्यक्रम में प्रेरणादायक वक्तव्य, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और आगामी सामाजिक प्रोजेक्ट्स की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। कई गणमान्य अतिथियों, पूर्व अध्यक्षों और सदस्यों की उपस्थिति ने समारोह को विशेष बना दिया।
इनर व्हील क्लब अभ्युदय महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में सतत रूप से कार्यरत है और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध।