उत्तर प्रदेश, राजनीति

इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की धमकी, लखनऊ में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की धमकी, लखनऊ में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

लखनऊ: एयरलाइन कंपनी इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दिल्ली से बागडोगरा (पश्चिम बंगाल) जा रहे विमान की लखनऊ में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, विमान सुबह करीब 9:30 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया। यात्रियों को नीचे उतारकर विमान को ‘बे’ में ले जाया गया।

जानकारी के अनुसार, विमान के बाथरूम के अंदर एक नैपकिन पर धमकी लिखी मिली। लिखा था- प्लेन में बम है। एक यात्री को यह नैपकिन दिखी तो उसने इसकी सूचना क्रू मेंबर को दी। बाद में विमान को तत्काल लखनऊ डायवर्ट किया गया। यहां बम निरोधक दस्ते, फायर ब्रिगेड, मेडिकल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को घेर लिया।

फ्लाइट में सवार थे 238 यात्री

विमान में 230 यात्री , 6 क्रू मेंबर और 2 पायलट सहित कुल 238 लोग सवार थे। बम निरोधक दस्ते ने विमान के अंदर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी मामले की बारीकी से जांच पड़ताल में जुटे हैं। घटना के बाद एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

19 अक्टूबर 2024: स्टार एयर की फ्लाइट को धमकी

इससे पहले 19 अक्टूबर 2024 को लखनऊ से अजमेर के किशनगढ़ जा रही स्टार एयर की फ्लाइट में बम की धमकी मिली थी। धमकी के बाद विमान को तुरंत रोक दिया गया। कार्गो समेत चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी नहीं मिला था।

30 अक्टूबर 2024: इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना

11 दिन बाद यानी 30 अक्टूबर 2024 को इंडिगो एयरलाइंस की दो उड़ानों 6ई-518 (दिल्ली-लखनऊ) और 6ई-1416 (अबू धाबी-लखनऊ) को बम की धमकी मिली थी। सुरक्षाकर्मियों ने विमानों को अपने कब्जे में लेकर जांच की थी, लेकिन वहां पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *