स्पोर्ट्स

भारतीय फुटबॉल टीम को मिला नया कोच, इन्हें मिली जिम्मेदारी

भारतीय फुटबॉल टीम को मिला नया कोच, इन्हें मिली जिम्मेदारी

Indian Football Team New Coach: भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच का ऐलान किया गया है। खालिद जमील सीनियर भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के हेड कोच बने हैं। AIFF की कार्यकारी कमेटी ने तकनीकी कमेटी की उपस्थिति में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है। 13 साल बाद भारतीय फुटबॉल टीम को भारतीय कोच मिला है। उनसे पहले 2011-12 में भारत के सावियो मेडेइरा भारतीय टीम के कोच थे।

मनोले मार्केज के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी पोस्ट

मनोले मार्केज ने पिछले महीने से भारतीय फुटबॉल के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया था। उनके कार्यकाल के दौरान भारतीय फुटबॉल टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। अब खालिद जमील उनकी जगह लेंगे। हेड कोच की रेस में जमील के अलावा स्टीफन कॉन्स्टेंटाइन और स्लोवाकिया के मैनेजर स्टीफन टारकोविक शामिल थे। लेकिन अंत में बाजी जमील के हाथ लगी।

कुवैत में जन्मे खालिद जमील

कुवैत में जन्मे 49 साल के खालिद जमील ने एक खिलाड़ी (2005 में महिंद्रा यूनाइटेड के साथ) और एक कोच (2017 में आइजॉल एफसी के साथ) के रूप में भारत के शीर्ष डिवीजन खिताब जीते हैं। उन्होंने लगातार दो सालों में AIFF द्वारा (2023-24, 2024-25) में पुरुष कोच ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता था। अब ये देखना रोमांचक होगा कि वह भारतीय फुटबॉल टीम के हेड कोच के रूप में कितना अच्छा कर पाते हैं। वह इंडियन सुपर लीग के पहले कोच भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *