मनोरंजन

भारतीय-अमेरिकी गायिका चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी, इस बार छह भारतीयों को मिला नॉमिनेशन

भारतीय-अमेरिकी गायिका चंद्रिका टंडन ने जीता ग्रैमी, इस बार छह भारतीयों को मिला नॉमिनेशन

Grammy Awards 2025: ग्रैमी अवार्ड्स की शुरुआत लॉस एंजिल्स में हो चुकी है। इस बाद भारतीय-अमेरिकी गायिका चंद्रिका टंडन ने अलबम ‘त्रिवेणी’ के लिए बेस्ट न्यू एज, चैंट अलबम कैटिगरी में ग्रैमी अवॉर्ड जीता है। वहीं, इस साल सबसे ज्यादा नॉमिनेशन सिंगर बियॉन्से के नाम रहे हैं। वह 11 नॉमिनेशन के साथ सबसे आगे रहीं। सिंगर ने बेस्ट कंट्री म्यूजिक का ग्रैमी भी अपने नाम किया है। इस ग्रैमी अवॉर्ड में कई भारतीयों के नाम भी शामिल हैं, जिनका नॉमिनेशन हुआ। इसमें चंद्रिका टंडन के अलावा पांच नाम और शामिल हैं। साथ ही पिछले सालों में भी कई भारतीयों ने ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किए हैं।

छह भारतीय हुए ग्रैमी में नॉमिनेट

जहां तक बात भारतीय कलाकारों की है, इस लिस्ट में रिकी केज, मशहूर सितार वादक रविशंकर की बेटी अनुष्का शंकर, वरिजाश्री वेणुगोपाल, राधिका वेकारिया और चंद्रिका टंडन जैसे नाम शामिल हैं। ये सभी कलाकार भारतीय मूल के हैं। इस बार ये कलाकार ग्रैमी में अपने म्यूजिक वर्क के लिए नॉमिनेट हुए।

पिछले साल रहा ग्रैमी में भारतीय कलाकारों का जलवा

साल 2024 की बात की जाए तो कई भारतीय कलाकारों ने अपने नाम ग्रैमी अवॉर्ड किए थे। इस लिस्ट में दिवंगत तबला वादक जाकिर हुसैन, बांसुरी वादक राकेश चौरसिया शामिल रहे। इनके अलावा सिंगर शंकर महादेवन, वायलिन वादक गणेश राजगोपालन और तालवादक सेल्वा गणेश विनायक राम भी शामिल रहे।

एआर रहमान को इस फिल्म के लिए मिला ग्रैमी

सिंगर कंपोजर एआर रहमान के नाम भी दो ग्रैमी अवॉर्ड रहे हैं। साल 2010 में उन्हें फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए बेस्ट साउंउ ट्रैक फॉर मोशन पिक्चर और बेस्ट सॉन्ग फॉर मोशन पिक्चर का ग्रैमी अवॉर्ड मिला था। यह अवॉर्ड उन्हें ‘जय हो’ सॉन्ग के लिए मिला।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *