राजनीति, स्पोर्ट्स

भारत ने इंग्‍लैंड से 3-0 से जीती वनडे सीरीज, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए निकलेगी दुबई

भारत ने इंग्‍लैंड से 3-0 से जीती वनडे सीरीज, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए निकलेगी दुबई

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 3-0 से वनडे सीरीज हराकर अपनी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी पूरी की। बुधवार को तीसरे वनडे में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड ने बैटिंग चुनी। टीम इंडिया ने शुभमन की सेंचुरी के दम पर 356 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड 34.2 ओवर में 214 रन ही बना सका।

शुभमन गिल ने 112, श्रेयस अय्य्यर ने 78, विराट कोहली ने 52 और केएल राहुल ने 40 रन बनाए। वहीं, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट लिए। इंग्लैंड से आदिल रशीद ने 4 विकेट लिए। टीम का एक भी बैटर फिफ्टी नहीं लगा सका।

प्लेयर ऑफ द मैच बने गिल

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने दूसरे ही ओवर में पहला विकेट गंवा दिया। शुभमन ने यहां से सेंचुरी लगाई। उन्होंने विराट कोहली के साथ 116 और श्रेयस अय्यर के साथ 104 रन की पार्टनरशिप की। शुभमन ने 112 रन बनाए और बड़े स्कोर की नींव रखी। शुभमन ने सीरीज के तीनों वनडे में 50 प्लस स्कोर बनाए। उन्होंने नागपुर में 87, कटक में 60 और अहमदाबाद में 112 रन बनाए। इस प्रदर्शन के लिए वे ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुने गए।

19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी

चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से शुरू होगी। भारतीय क्रिकेट टीम 14 फरवरी को टूर्नामेंट के लिए दुबई निकलेगी। टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। भारत फिर 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। सभी मैच दुबई में होंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *