देश-दुनिया, राजनीति

कठिन दौर से गुजर रहा भारत, मुस्लिम समुदाय में भय है: Farooq Abdullah

कठिन दौर से गुजर रहा भारत, मुस्लिम समुदाय में भय है: Farooq Abdullah

Farooq Abdullah: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व लोकसभा सांसद रहे फारूक अब्दुल्ला ने कहा, भारत इस समय एक ‘कठिन दौर’ से गुजर रहा है और मुस्लिम समुदाय में ‘भय’ है। हालांकि, उन्होंने भरोसा जताया कि भारत अपनी धर्मनिरपेक्ष (सेकुलरिज्म) की पहचान कभी नहीं खोएगा। उन्होंने ये टिप्पणी ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान पर लिखी किताब “द लायन ऑफ नौशेरा” के विमोचन के दौरान की। किताब के लेखक वरिष्ठ पत्रकार और स्तंभकार- जिया-उस-सलाम और आनंद मिश्रा हैं।

फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित समारोह के दौरान कहा, समाज का बड़ा हिस्सा साम्प्रदायिक नहीं है, लेकिन मौजूदा माहौल में वह दबा हुआ है। उन्होंने ऐतिहासिक घटनाओं का उल्लेख कर बताया कि कैसे देश के विभाजन के समय पूर्वजों ने भारत में रहने का फैसला लिया। बकौल फारूक अब्दुल्ला, मोहम्मद अली जिन्ना कश्मीर को पाकिस्तान में मिलाना चाहते थे, पर शेख अब्दुल्ला ने महात्मा गांधी के भारत का रास्ता चुना। 1947-48 में जब पाकिस्तानी हमलावर आए तो कश्मीर के हिंदू, मुस्लिम और सिख समेत तमाम लोगों ने मिलकर उनका सामना किया।

फारूक अब्दुल्ला ने इतिहास की घटनाओं का किया उल्लेख

इतिहास की घटनाओं का उल्लेख करने के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने वर्तमान राजनीति को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने पूछा, आज कश्मीर में चुनी हुई सरकार होते हुए भी असली सत्ता उपराज्यपाल के हाथ में क्यों है? इस फैसले के खिलाफ अपने आक्रोश का इजहार करते हुए पूर्व सीएम ने उपराज्यपाल को दिल्ली का ‘वायसराय’ भी बताया।

अब्दुल्ला ने याद दिलाया कि देश के विभाजन के समय शेख अब्दुल्ला ने जिन्ना को दो टूक जवाब दिया था। बकौल अब्दुल्ला, उनके पिता ने अपने जवाब में कहा था कि पाकिस्तान हमारा चुनाव नहीं है। भारत महात्मा गांधी का राष्ट्र है। यहां पंडित, सिख और बौद्ध सब साथ रह सकते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने आज के दौर में पनप रहे अविश्वास और वैमन्य अफसोस का इजहार करते हुए कहा, जो कहते हैं कि “मुसलमानों पर भरोसा नहीं किया जा सकता” उन लोगों को हमारे इतिहास से रू-ब-रू कराया जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *