स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जा रहा है। आज मैच का चौथा दिन है और पहला सेशन जारी है। फॉलोऑन खेल रही वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 195 रन बना लिए। टीम अब भारत से 75 रन से पीछे है। जॉन कैम्पबेल और शाई होप क्रीज पर हैं।
दोनों के बीच 150 रन से ज्यादा की साझेदारी हो चुकी है। कैम्पबेल ने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। तीसरे दिन वेस्टइंडीज 248 रन बनाकर पहली पारी में सिमट गया। भारत ने पहली पारी 518/5 के स्कोर पर डिक्लेयर की थी। इस आधार पर टीम इंडिया को पहली पारी में 270 रनों की बढ़त मिली और वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलना पड़ा।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज: तेगनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैम्पबेल, एलिक एथनाज, रोस्टन चेज (कप्तान), शाई होप, टेविन इमलाक (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, खैरी पीयर, जोमेल वारिकन, एंडरसन फिलिप, जैडन सील्स।
कैम्पबेल की छक्के से सेंचुरी
58वें ओवर में विंडीज के ओपनर जॉन कैम्पबेल ने करियर का पहला टेस्ट शतक पूरा किया। उन्होंने रवींद्र जडेजा की 5वीं बॉल पर छक्का लगाया और शतक पूरा किया।
कैम्पबेल-होप में 150 रन की साझेदारी
54वें ओवर में जॉन कैम्पबेल और शाई होप ने तीसरे विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी पूरी कर ली। कैम्पबेल ने जडेजा के ओवर की चौथी बॉल पर सिंगल लिया और साझेदारी का 150वां रन बनाया।
तीसरे दिन वेस्टइंडीज ऑलआउट
वेस्टइंडीज ने 140/4 के स्कोर से तीसरे दिन खेलना शुरू किया। टीम ने 175 रन पर 8 विकेट गंवा दिए। यहां से खैरी पीयर ने 23, जैडन सील्स ने 13 और एंडरसन फिलिप ने 24 रन बनाकर टीम को 248 तक पहुंचा दिया। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 5 और रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए।