उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति, स्पोर्ट्स

IND vs PAK WC 2025: आज विमेंस वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्‍तान, PAK के खिलाफ 100% जीत

IND vs PAK WC 2025: आज विमेंस वर्ल्ड कप में भारत बनाम पाकिस्‍तान, PAK के खिलाफ 100% जीत

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: भारतीय लड़कों के बाद अब लड़कियों के मुकाबले की बारी है। रविवार यानी आज भारत और पाकिस्तान की टीमें विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के लीग राउंड में आमने-सामने होंगी। मुकाबला श्रीलंका के कोलंबो में दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा। दोनों टीमें अब तक एक-एक मैच खेल चुकी है। भारत ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया है। वहीं, पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है।

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच के खराब रिश्ते की वजह से क्रिकेट में इनके बीच हर मुकाबले को राइवलरी कह दिया जाता है। लेकिन, विमेंस क्रिकेट का रिकॉर्डबुक बताता है कि पाकिस्तानी टीम भारत के सामने कहीं नहीं टिकती है। वर्ल्ड कप में भारत को हराना तो दूर पाकिस्तान की विमेंस टीम वनडे फॉर्मेट में आज तक भारत के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत सकती है।

बदलाव के साथ उतर सकती है

भारत ने विमेंस वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ 100% मुकाबले जीते हैं। दोनों के बीच अब तक 11 वनडे खेले गए है और सभी भारत ने जीते हैं। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप दोनों 4 बार भिड़ी हैं। चारों बार भारत ने जीत हासिल की। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच के प्लेइंग में एक बदलाव कर सकती हैं। तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को मौका मिल सकता है। ऐसे में क्रांति गौण को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसके अलावा बाकी टीम वही रह सकती है, जो श्रीलंका के खिलाफ खेली थी।

भारतीय कोच ने कहा- हमारा ध्‍यान क्रिकेट पर होगा

भारत के गेंदबाजी कोच आविष्कार साल्वी ने कहा कि हमारा ध्यान क्रिकेट पर होगा। हम चाहते हैं कि हमारी लड़कियां मैच में अपना बेस्ट खेल दिखाए। हम चाहते हैं कि वे इसे एक अन्य मैच की तरह ही लें, क्योंकि वर्ल्ड कप अभियान लंबा है।

पाक कप्तान ने कहा- रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं

वहीं, पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि रिकॉर्ड टूटने के लिए हैं ही बनते हैं। उन्होंने यह बात भारत के खिलाफ खराब प्रदर्शन के सवाल पर कही। सना ने कहा, हम अच्छा क्रिकेट खेलने पर भरोसा रखते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है कि पिछला रिकॉर्ड क्या है?

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI

टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, रेणुका सिंह/क्रांति गौड़ और श्री चरणी।

पाकिस्तान: फातिम सना (कप्तान), मुनीबा अली, ओमैमा सोहेल, सिद्रा अमीन, आलिया रियाज, सिद्रा नवाज (विकेटकीपर), नतालिया परवेज, रमीन शमीम, नाशरा संधू, डायना बैग और सादिया इकबाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *