Priyanka Chaturvedi News: शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एशिया कप में संभावित भारत-पाकिस्तान मैच के देश में सीधे प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने राष्ट्रीय हित और जनभावना का हवाला देते हुए अगले महीने होने वाले एशिया कप के दौरान भारत-पाकिस्तान मैच का सीधा प्रसारण बंद करने के लिए सरकार को पत्र लिखा।
केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे एक पत्र में प्रियंका चतुर्वेदी ने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया था, जो एक आतंकवाद-रोधी कार्रवाई थी, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान को उसके निरंतर आतंकवाद-प्रायोजन के लिए जवाबदेह ठहराना था। ऐसे में केंद्र सरकार का पाकिस्तान के साथ (बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में) क्रिकेट मैच आयोजित करने का फैसला पूरी तरह से अस्वीकार्य है।