स्पोर्ट्स डेस्क: पाकिस्तान के खिलाफ रविवार रात 8 बजे से होने वाले एशिया कप मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के प्लेयर्स काली पट्टी बांधकर खेलने उतरेंगे। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध करने के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट ने यह फैसला लिया।
दुबई स्टेडियम में बैनर और पोस्टर ले जाने पर भी रोक लगी है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों ने जान गंवाई थी। एशिया कप UAE में खेला जा रहा है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने अपने पहले मैच में जीत हासिल की है। आज होने वाले मुकाबले को जीतने वाली टीम का सुपर-4 में पहुंचना लगभग पक्का हो जाएगा।
जब सरकार ने अनुमति दी है तो क्या हैः मदनलाल
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मदनलाल ने मैच के विरोध पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि जब भारत सरकार ने मुकाबले की इजाजत दे दी है तो दिक्कत क्या है। उन्होंने कहा कि जब भी भारत-पाकिस्तान मैच होता है तो राजनीति शुरू हो जाती है।
टी-20 वर्ल्ड कप में हुई थी आखिरी भिड़ंत
इन दोनों टीमों के बीच आखिरी भिड़ंत अमेरिका में हुए टी-20 वर्ल्ड कप में हुई थी। तब भारतीय टीम सिर्फ 119 रन बनाने के बावजूद 6 रन से मैच जीत गई थी। इस वर्ल्ड कप के बाद विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने रिटायरमेंट ले लिया। इसके बावजूद भारतीय टीम का प्रदर्शन और भी बेहतर हो गया। टीम ने तब से अब तक अपने 86% टी-20 मैच जीते।
दूसरी ओर पाकिस्तान ने प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया। इसके बावजूद टीम का स्तर लगातार गिरता गया। पाकिस्तान पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से सिर्फ 50% मैच जीत पाया है।