स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने दूसरी पारी में शतकीय पारियां खेलते हुए 143 ओवर बल्लेबाजी कर हारा हुआ मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ करा दिया। पांच दिन चले इस मुकाबले में टीम इंडिया पहली पारी में इंग्लैंड से 311 रन से पिछड़ गई थी। इतना ही नहीं, टीम ने दूसरी पारी में शून्य पर दो विकेट गंवा दिए थे। यशस्वी जायसवाल (शून्य) और साई सुदर्शन (शून्य) पहले ओवर में पवेलियन लौट गए। यहां से डेढ़ दिन से ज्यादा का खेल बाकी था और टीम इंडिया के 8 ही विकेट बचे थे।
ऐसे में ओपनर केएल राहुल (90 रन) ने कप्तान शुभमन गिल (103 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 421 बॉल पर 188 रन की साझेदारी की और भारत की वापसी कराई, लेकिन ये दोनों बल्लेबाज रविवार को मुकाबले के आखिरी दिन लंच से पहले पवेलियन लौट गए। विकेटकीपर ऋषभ पंत की जगह उतरे ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (101* रन) ने रवींद्र जडेजा (107*) के साथ 5वें विकेट के लिए 334 बॉल पर 203 रन की नाबाद साझेदारी की और मैच ड्रॉ करा दिया।
भारत के लिए ओवल टेस्ट में जीत जरूरी
ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम में पहली पारी में भारत ने 358 और इंग्लैंड ने 669 रन बनाए। भारत ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 425 रन बनाए और मुकाबला ड्रॉ करा दिया। इस नतीजे से भारत ने 5 मैचों की सीरीज में बराबरी की उम्मीदें बचाए रखी। अगर भारतीय टीम लंदन के द ओवल स्टेडियम में 31 जुलाई से शुरू हो रहे मैच को जीत लेती है, तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी। हारने की स्थिति में भारत 3-1 से सीरीज हार जाएगा।
Fabulous display of resilience and character by KL, Shubman, Jaddu and Washi to secure a draw in Manchester. It’s indeed a significant achievement considering the challenging situation India faced. Good luck for the last game Team India. #ENGvIND pic.twitter.com/p5pH8Na4ib
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) July 27, 2025
पारी के रोचक फैक्ट
- कप्तान शुभमन गिल ने इस सीरीज में चौथा शतक लगाया है। उन्होंने एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कप्तानों की लिस्ट में सर डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर के 4-4 शतक के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
- शुभमन गिल बतौर कप्तान डेब्यू सीरीज में 4 शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले वार्विक आर्मस्ट्रॉन्ग, डॉन ब्रैडमैन, ग्रेग चैपल, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ ने बतौर कप्तान अपनी पहली टेस्ट सीरीज में 3-3 शतक लगाए थे।
- रवींद्र जडेजा के इंग्लैंड में 1000 रन पूरे हो गए हैं। इतना ही नहीं, वे 34 विकेट भी ले चुके हैं। जडेजा विदेशी पिचों पर ऐसा करने वाले तीसरे प्लेयर हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के बिल फर्ड रोड्स और वेस्टइंडीज के गैरी सोवर्स यह उपलब्ध हासिल कर चुके हैं।
- 143वें ओवर की आखिरी बॉल पर वॉशिंगटन सुंदर ने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। इस शतक के साथ ही बेन स्टोक्स और रवींद्र जडेजा ने हाथ मिलाकर मैच ड्रॉ करने पर सहमति जताई।
बेन स्टोक्स ‘प्लेयर ऑफ द मैच‘ चुने गए
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने भारत के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट झटके। इतना ही नहीं, इंग्लैंड की ओर से 141 रन भी बनाए। फिर दूसरी पारी में एक विकेट हासिल किया।