उत्तर प्रदेश, एजुकेशन, राजनीति

AKTU में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में इनक्यूबेटर मैनेजर्स को दिया जाएगा प्रशिक्षण

AKTU में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में इन्क्युबेटर मैनेजर्स को दिया जाएगा प्रशिक्षण

लखनऊ: डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में 18 एवं 19 जुलाई को दो दिवसीय इनक्यूबेटर मैनेजर ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। एकेटीयू के इनोवेशन हब और नेक्सस स्टार्टअप हब एवं अमेरिकन सेंटर, नई दिल्ली की ओर से ‘यूनिवर्सिटी ऑफ कनेक्टिकटः स्टार्टइन यूपी’ विषय पर आयोजित इस कार्यक्रम में इनक्यूबेशन मैनेजर्स एवं स्टेकहोल्डर्स की क्षमता विकास पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य इनक्यूबेशन प्रबंधन से जुड़े प्रतिभागियों को वैश्विक दृष्टिकोण, रणनीतिक दक्षताओं एवं व्यावहारिक कौशल से सशक्त बनाना है।

कार्यक्रम में कुलपति प्रो. जेपी पाण्डेय अपना मार्गदर्शन देंगे। इसके अलावा प्रो. बी. एन. मिश्रा डीन इनोवेशन एवं सोशल एंटरप्रेन्योरशिप, प्रमुख सचिव सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग अनुराग यादव, प्रबंध निदेशक यूपीएलसी रवि रंजन, एसो डीन इनोवेशन डॉ. अनुज कुमार शर्मा अपना अनुभव साझा करेंगे। जबकि, मुख्य वक्ता के रूप में मास्टर ट्रेनर ग्लेन रॉबिन्सन प्रशिक्षण देंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *