एजुकेशन

डीडीयू में INFLIBNET कॉर्नर एवं फैकल्टी बुक्स कॉर्नर का शुभारंभ

डीडीयू में INFLIBNET कॉर्नर एवं फैकल्टी बुक्स कॉर्नर का शुभारंभ
  • कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने किया उद्घाटन

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के केंद्रीय ग्रंथालय में इनफ्लिबनेट कॉर्नर एवं फैकल्टी बुक्स कॉर्नर का शुभारंभ कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन द्वारा किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा इनफ्लिबनेट की सुविधाओं को सुलभ बनाने के लिए यह कॉर्नर स्थापित किया गया है, जो शिक्षकों, शोधार्थियों एवं विद्यार्थियों को शोध एवं अध्ययन में नवीनतम डिजिटल संसाधनों की सहज उपलब्धता सुनिश्चित करेगा। इसका बार कोड पोस्टर पर प्रदशित किया गया है, जिसके स्कैन करते ही इनफ्लिबनेट की साइट पर जाकर इसकी सुविधाओं का लाभ उठाया जा सकता है।

डीडीयू में INFLIBNET कॉर्नर एवं फैकल्टी बुक्स कॉर्नर का शुभारंभ

विवि को शोध, शिक्षण एवं अध्ययन के क्षेत्र में एक नई दिशा देगी यह सुविधा

कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने कहा कि यह सुविधा विश्वविद्यालय को शोध, शिक्षण एवं अध्ययन के क्षेत्र में एक नई दिशा देगी तथा विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को राष्ट्रीय स्तर की डिजिटल शैक्षणिक सुविधाओं से जोड़ने का भी कार्य करेगी। इनफ्लिबनेट की सुविधा विश्वविद्यालय में शोध एवं अध्ययन के स्तर को न केवल नई ऊँचाइयों तक ले जाएगा, बल्कि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक माहौल को और भी सशक्त करेगा। कुलपति ने फैकल्टी बुक्स कॉर्नर का शुभारम्भ करते हुए कहा कि यह कार्नर छात्रों के लिए ज्ञान का नया स्रोत होगा और अकादमिक नवाचार को प्रेरित करेगा। इस पहल से विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के अकादमिक उत्कृष्टता से प्रत्यक्ष परिचय होगा तथा उन्हें नवाचारपूर्ण लेखन से प्रेरणा मिलेगी।

डीडीयू में INFLIBNET कॉर्नर एवं फैकल्टी बुक्स कॉर्नर का शुभारंभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *