लखनऊ: उत्तर प्रदेश में प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच रहा है। मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर और नोएडा में 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। हापुड़, प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। यहां का AQI 512 दर्ज किया गया है। 492 AQI के साथ नोएडा दूसरे और गाजियाबाद तीसरे नंबर पर रहा। यहां का AQI 471 पहुंच गया है। नोएडा और गाजियाबाद में निर्माण काम और डीजल वाले वाहनों पर रोक लगा दी गई है। यहां ग्रेप का चौथा स्टेप लागू कर दिया गया है। आगरा का AQI 425 पहुंच गया। प्रदूषण के चलते कई इलाकों में धुंध छाई हुई है। 100 फीट दूर से ताजमहल नहीं नजर आ रहा।
बुलंदशहर में 12वीं तक के स्कूल बंद
बुलंदशहर की हवा इन दिनों जहरीली हो गई है। AQI 400 पार है। मंगलवार सुबह कोहरा भी छाया रहा। DM सीपी सिंह ने 12वीं तक के स्कूल बंद करने का आदेश दे दिया है। अगले आदेश तक स्कूल बंद रहेंगे।
हापुड़ में निर्माण काम पर रोक और स्कूल बंद
हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा ने बताया, जिले में प्रदूषण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। ग्रैप के चौथे चरण के तहत सभी निर्माण कामों पर रोक लगा दी गई है। 12वीं तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं। कूड़ा जलाने और अन्य प्रदूषण को बढ़ाने वाली गतिविधियों पर भी पाबंदी है। इस पर निगरानी के लिए प्राधिकरण की टीमें सक्रिय हैं।
नोएडा के स्कूलों में आउटडोर एक्टिविटी बंद
नोएडा में प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्राधिकरण, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, प्रशासन और पुलिस विभाग की एक स्पेशल जॉइंट टीम बनाई गई। ये जॉइंट टीम रात में निर्माण साइटों का निरीक्षण करेगी। दरअसल शिकायत मिल रही थी कि रात में चोरी छिपे निर्माण काम किया जा रहा है। साथ ही स्कूलों में सभी प्रकार की आउट डोर एक्टिविटी को बंद कर दिया गया है। प्राधिकरण ने बताया- नोएडा में प्रदूषण की रोकथाम के लिए 55 स्प्रिंकल टैंकर लगाए गए। इसके अलावा 104 एंटी स्मॉग गन, रोजाना 12 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन से सड़कों की साफ-सफाई हो रही। 70 डिफाल्टरों पर 27 लाख का जुर्माना तक लगाया जा चुका है। इसके अलावा 1500 से ज्यादा बार निरीक्षण किया गया।
जहरीली हवा से गाजियाबाद में 12वीं तक स्कूल बंद
गाजियाबाद में AQI लेवल बढ़ता जा रहा है। जहां प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि यह आदेश सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू रहेगा। यदि आदेशों का उल्लंघन हुआ तो सख्त कार्रवाई होगी। ऐसे में ऑनलाइन क्लास चलेंगी।