उत्तर प्रदेश, एजुकेशन

पानी रे पानी तेरा रंग कैसा, जिसमें मिला दो लगे उस जैसा

पानी रे पानी तेरा रंग कैसा, जिसमें मिला दो लगे उस जैसा
  • उल्लास उत्सव में नन्हें-मुन्नों ने समाज को दिया बड़ा संदेश- जल बचाओ, धरती बचाओ

  • संस्कार किड्स किंगडम का उल्लास उत्सव

अभिषेक पांडेय, बरेली। ‘रहिमन पानी राखिए, बिन पानी सब सून। पानी गए न ऊबरै, मोती मानुष चून’ अर्थात् पानी बहुत उपयोगी और कीमती है, इसलिए इसका संरक्षण करना चाहिए। पानी के अभाव में मोती, मनुष्य और चूना अस्तित्वहीन हो जाता है। इसी बात को एक लाइन में कहें तो- जल है तो कल है। संस्कार किड्स किंगडम का इस बार का उल्लास उत्सव कुछ यही संदेश दे गया। नन्हें-मुन्नों ने बड़े-बड़ों को कुछ अलग अंदाज में समझाया कि जल ही जीवन है और जीवन सही से चलता रहे इसके लिए जल की एक-एक बूंद बचानी जरूरी है।

संस्कार किड्स किंगडम का उल्लास उत्सव

संस्कार किड्स किंगडम का उल्लास उत्सव

नगर निगम के स्मार्ट सिटी सभागार में हुए उल्लास उत्सव का शुभारंभ प्रदेश सरकार के मंत्री डॉ. अरुण कुमार और बरेली के मेयर डॉ. उमेश गौतम ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की शुरुआत में बच्चों ने मां भगवती की आराधना की। मां की भक्ति में डूबे गीत के बाद शुरू हुआ जल संरक्षण का संदेश देने का सिलसिला। संस्कार किड्स किंगडम की जनकपुरी, रामपुर गार्डन और बदायूं रोड शाखा के नन्हें-मुन्ने बच्चों ने अलग-अलग गीतों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। पानी जिंदगानी, जल ही जीवन है, दोस्तो सुनो मेरी गल, गंगा तेरा पानी अमृत, बूंद-बूंद मिले बनके, द वाटर सॉंग, पानी से पानी तेरा रंग कैसा, घनन-घनन, सोचो की झीलों का शहर हो, ओ नदी आ नदी, नाव कागज की गहरा है पानी, तुझको चलना होगा जैसे गीतों पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं।

संस्कार किड्स किंगडम का उल्लास उत्सव

संस्कार किड्स किंगडम का उल्लास उत्सव

बारबार तालियों से गूंजता रहा स्मार्ट सिटी ऑडिटोरियम

बच्चों की शानदार प्रस्तुतियां देखकर स्मार्ट सिटी का ऑडिटोरियम बार-बार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। जल संरक्षण जैसे गंभीर मुद्दे को बच्चों ने जिस तरह गीत और संगीत के जरिए बयां किया, वह वाकई लाजवाब था। संस्कार किड्स किंगडम की तीनों शाखाओं के बच्चों ने बारी-बारी से अपनी प्रस्तुतियां दीं।

बच्चों की वीडियो बनाने को बेताब दिखे अभिभावक

बच्चों की मोहक प्रस्तुतियां देखकर अभिभावक और कार्यकम में आए लोग खुद को वीडियो बनाने से नहीं रोक सके। अभिभावकों में अपनी-अपनी सीटों पर खड़े होकर वीडियो बनाने की होड़ सी दिखी। सभी अपने बच्चों के शानदार कार्यक्रम को कैमरे में कैद करने के लिए बेताब दिखे।

संस्कार किड्स किंगडम का उल्लास उत्सव

संस्कार किड्स किंगडम का उल्लास उत्सव

बच्चों ने लिया झूलों का आनंद

कार्यक्रम स्थल पर बच्चों के लिए झूलों का इंतजाम भी किया गया था। कार्यक्रम से पहले और कार्यक्रम के बाद में बच्चों ने झूलों का आनंद लिया। बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी बेहद खुश नजर आए।

कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम में अनिल सक्सेना एडवोकेट, अमित भारद्वाज, तनुज कुमार, डॉ. विमल कुमार, समृद्धि सक्सेना, समृद्ध सक्सेना, सारिका सक्सेना समेत तमाम लोग मौजूद रहे। शेफाली श्रीवास्तव, इति मेहरोत्रा, शगुन शर्मा, मानसी जायसवाल का विशेष योगदान रहा अंत में कमलेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

संस्कार किड्स किंगडम का उल्लास उत्सव

संस्कार किड्स किंगडम का उल्लास उत्सव

 दिग्गजों ने यह कहा

डॉ. अरुण कुमार, राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार

“जल ही जीवन है। बिना पानी के जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। जिस बात को नन्हें-मुन्नें बच्चे भी अच्छे से जानते हैं, उस बात को अब समाज के हर इंसान को जानना और समझना होगा। जल बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है और हमें अपनी जिम्मेदारी आज से ही निभानी होगी।”

-डॉ. अरुण कुमार, राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार

 

डॉ. उमेश गौतम, मेयर

“जल है तो कल है। बिना पानी के न तो वर्तमान हो सकता है और न ही भविष्य। जल प्रकृति के हर जीव की मूलभूत आश्वयकता है। हमें जल के महत्व को समझकर इसको बर्बाद होने से बचाना होगा। नगर निगम इसके लिए लगातार प्रयास कर रहा है। मुझे खुशी है कि बच्चों ने समाज को इतना शानदार संदेश दिया। आज इस सभागार में आए सभी अभिभावकों यह शपथ और संकल्प लेना होगा कि अब वह कभी जल बर्बाद नहीं करेंगे। हर इंसान को खुद को शुरुआत करनी होगी। तभी जल संरक्षण का उदृदेश्य सही मायनों में पूरा होगा।”

-डॉ. उमेश गौतम, मेयर

 

किशोर कटरू, उद्यमी

“पानी की एक-एक बूंद कीमती है। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने बहुत शानदार संदेश दिया है। इसकी जितनी तारीफ की जाए कम है। आमतौर पर बड़े लोग बच्चों को शिक्षा देते हैं, मगर यहां बच्चों ने बड़ों को बहुत जरूरी शिक्षा और सबक दिया है। पानी बचाने के लिए हम सबको अपने-अपने स्तर पर प्रयास करना होगा। सरकार को भी पानी की बर्बादी रोकने के लिए बेहद कड़े नियम-कायदे बनाने होंगे। मैं जिन सामाजिक संस्थाओं से जुड़ा हूं, वहां तक जरूर यह संदेश पहुंचाऊंगा।”

किशोर कटरू, उद्यमी

 

आलोक प्रकाश, डायरेक्टर, संस्कार किड्स किंगडम

“संस्कार किड्स किंगडम हमेशा यह प्रयास करता है कि स्कूल के हर उत्सव के जरिए समाज को कोई संदेश दिया जाए। इस बार भी थीम जल संरक्षण थी। हम अपनी सभी शाखाओं में बच्चों को जल संरक्षण के साथ ही अलग-अलग सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक करते हैं। जिससे वो बड़े होकर जिम्मेदार और संस्कारित नागरिक बनें और संस्कार किड्स किंगडम के साथ अपने माता-पिता, शहर, प्रदेश और देश का नाम रौशन करें। हमारे प्यारे-प्यारे बच्चों की हौसला अफजाई के लिए आप सबका कोटि-कोटि धन्यवाद।”

-आलोक प्रकाश, डायरेक्टर, संस्कार किड्स किंगडम

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *