उत्तर प्रदेश, होम

लखनऊ मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बैठक, शहर के ड्रेनेज/नालों की साफ-सफाई के दिए निर्देश

लखनऊ मंडलायुक्त की अध्यक्षता में बैठक, शहर के ड्रेनेज/नालों की साफ-सफाई के दिए निर्देश

लखनऊ: लखनऊ की मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में शहर के नालों व ड्रेनेज की साफ-सफाई के लिए महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार कार्यालय में किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनहित रोगों के रोकथाम के लिए नगर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए।

बैठक के दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि गली मोहल्ले में नियमित रूप से फॉगिंग, एंटीलार्वा का छिड़काव नियमित रूप से कराते रहे। फ्रिज, कूलर, टायर व गमलों आदि विभिन्न स्थानों पर पानी एकत्रित व जमा रहने के कारण डेंगू का प्रकोप बढ़ता है। उन्होंने कहा कि संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए नगर निगम और मलेरिया की संयुक्त टीम बनाकर गली-मोहल्ले में जागरूकता अभियान चलाया जाना सुनिश्चित किया जाए। नाली-नालों की सफाई के दौरान ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव अवश्य करें।

अधिकारियों को युद्ध स्‍तर पर कार्य करने के दिए निर्देश  

डॉ. रोशन जैबक ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जलभराव एरिया में युद्ध स्तर पर नालों, नालियों व ड्रैनेज की साफ-सफाई करते हुए फॉगिंग/एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाए। मध्यम नाले व बड़े नालों की सफाई की मॉनिटरिंग संबंधित अधिकारी स्वयं करें, जिससे वर्षा ऋतु के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न न होने पाये। उन्होंने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि नाले-नालियों की साफ-सफाई व्यवस्था का फीड बेक पार्षदों द्वारा लिया जाना सुनिश्चित किया जाये। पम्पिंग स्टेशन सुचारू रूप से क्रियाशील रहे साथ ही उक्त स्थान की साफ-सफाई भी अच्छे से करा लें।

इसके बाद मंडलायुक्त ने जलकल विभाग की समीक्षा के दौरान बैठक में जीएम जलकल नदारद रहने पर उनके खिलाफ शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु के दृष्टिगत संबंधित उपकरण जैसे सुपर स्कर मशीन, पम्पिंग स्टेशन आदि उपकरणों की मेंटिनेंस व क्रियाशीलता की जांच एक बार फिर से करा ली जाए और साथ ही पम्पिंग स्टेशनों के क्षमता वृद्धि की भी जांच करा ली जाए। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मानसून आने से पहले सीवर व नालों की साफ-सफाई अच्छे से हो जानी चाहिए नहीं तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा गली/मोहल्ले व नाले की साफ-सफाई न होने पर टोल फ्री नंबर 9219902911, 9219902912,9219902913,9219902914,1533 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

इस अवसर पर नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *