उत्तर प्रदेश

शाहजहांपुर में करोड़पति कारोबारी का पूरा परिवार खत्म, बेटे को जहर देकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी

शाहजहांपुर में करोड़पति कारोबारी का पूरा परिवार खत्म, बेटे को जहर देकर पति-पत्नी ने लगाई फांसी

शाहजहांपुर: जिले में एक करोड़पति कारोबारी ने पत्नी और चार साल के बेटे के साथ आत्‍महत्‍या कर ली। पहले बेटे को चूहे मारने की दवा खिलाई, फिर पति-पत्नी फंदे से लटक गए। बताया जा रहा कि व्यापार में घाटा होने से कारोबारी परेशान था। बुधवार सुबह घर में कोई हलचल नहीं हुई तो नीचे रह रहे परिजनों को शक हुआ।

परिजनों ने खिड़की के झांककर देखा तो दोनों के शव फंदे से लटके दिखे। सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर अंदर गई। बेटा बेड पर अचेत पड़ा था। पति-पत्नी अलग-अलग कमरे में फंदे पर लटके हुए थे। पत्नी बेडरूम में, जबकि पति का शव ड्राइंग रूम में लटका मिला।

12 पेज का सुसाइड नोट व्‍हाट्सएप किया

सभी को अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मरने से पहले कारोबारी की पत्नी ने मां को 12 पेज का सुसाइड नोट वॉट्सऐप पर भेजा था। उसमें लिखा है- मेरी वजह से आप लोग परेशान रहते हैं। अब आप लोग आराम से रहिएगा। कारोबारी ने 8 साल पहले लव-मैरिज की थी। घटना रोजा थाना क्षेत्र के दुर्गा एन्क्लेव कॉलोनी की है।

शिवांगी ने सुसाइड नोट में लिखा- Sorry मम्मी, मैंने जो कुछ भी किया है। उसकी कोई माफी नहीं है। अपने साथ साथ तुम्हारी भी लाइफ बर्बाद कर दी। आई एम सॉरी, अपना बहुत बहुत ख्याल रखना। अब कोई रास्ता नहीं रहे गया। लोग जीने नहीं देते, सचिन का किया हम सबको भुगतना पड़ा।

मेरी कार मेरे मरने के बाद लोन फ्री हो जाएगी। अभी चौक में गिरवी है साढ़े तीन लाख रुपए में उसे छुड़वाकर बेच लेना, जो पैसा मिले, उससे अपना गोल्ड निकलवा लेना। कैपरी गोल्ड लोन में है और बाकी चौक में गुरुद्वारा वाली गली में खुराना ज्वेलर के पास है। वहां सचिन के नाम से है। कैपरी में मेरे नाम से है।

मम्मी किसी से डरने की, या प्रेशर में आने की जरूरत नहीं है। कोई कुछ बोले तो कहना हमें तो खुद बर्बाद कर दिया उसने। घर बेच देना मेरा और लोन सेटेल करवा लेना। सब तुम्हारा है अब। हम नहीं चाहते कि तुम हम लोगों को नफरत से याद करो, बुरी याद समझकर भूल जाना। भगवान से मांगना कि कम से कम मरने के बाद मुझे सुकून मिले, जीते जी तो हमने एक दिन भी सुकून की सास नहीं ली। भगवान किसी को सचिन की जैसी फैमिली न दे। आई लव यू फ्रॉम शिवांगी, सचिन और फतेह…

सीडीआर के आधार पर लेंगे एक्‍शन

एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया, जांच में सामने आया कि पत्नी-पत्नी ने बच्चे को पॉइजन दिया, फिर दोनों ने जान दी। कारोबारी की पत्नी ने सुसाइड से पहले अपनी मां को लेटर भेजा। जो 12 पेज का था, उन्होंने 3 बार ये सारे लेटर भेजे, इससे परिजनों को लगा कि 36 पन्नों का सुसाइड नोट है। लेटर में आर्थिक तंगी का जिक्र है। दोनों के मोबाइल कब्जे में लिए हैं। सीडीआर निकलवाई जाएगी। इसके आधार पर एक्शन लेंगे।

2200 स्क्वायर फीट के मकान में रहता था परिवार

कारोबारी का नाम सचिन ग्रोवर (35) और पत्नी का नाम शिवांगी (30) था। बच्चे का नाम फतेह था। 2017 में घर के सामने रहने वाली शिवांगी से सचिन ने लव मैरिज की थी। शहर के पॉश इलाके दुर्गा एन्क्लेव में कारोबारी, पत्नी, बेटे, मां और दो भाइयों के साथ रहते थे। सचिन की मां सीमा हैं। पिता विजय कुमार की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है।

2200 स्क्वायर फीट में कारोबारी का दो मंजिला मकान है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। इसी मकान में सचिन ऊपरी मंजिल पर रहते थे, जबकि बाकी परिवार नीचे रहता था। सचिन के दोनों भाई रोहित और गौरव की शादी हो चुकी है। सचिन की शहर में पानीपत हैंडलूम नाम से दो दुकानें थीं। उनके दोनों भाई भी हैंडलूम के ही कारोबार में हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *