रायबरेली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रायबरेली की हरचंदपुर विधानसभा सीट पर बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले हमें लगता था कि चुनाव परिणाम में दाल में कुछ काला है पर महाराष्ट्र और हरियाणा के विधानसभा चुनाव परिणाम देखने के बाद हमें वोट चोरी के ब्लैक एंड वाइट सबूत मिले।
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव चोरी किए जा रहे हैं। जनता से उनका हक छीना जा रहा है। इस समय का मुख्य नारा है कि ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ और ये पूरे देश में साबित हो गया है। इसे हम हमेशा ऐसे साबित करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता बब्बर शेर हैं। हम सब संविधान बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। कांग्रेस के निडर और ऊर्जावान कार्यकर्ता हमारी ताकत हैं, जो पार्टी की विचारधारा के लिए लड़ते हैं और अन्याय का डटकर मुकाबला करते हैं। हमें इसी तरह पूरे समर्पण के साथ काम करना है और साथ मिलकर देश में बदलाव लाना है।
लखनऊ एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत
इसके पहले राहुल गांधी बुधवार सुबह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे, जहां पर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोना राहुल गांधी को रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से राहुल गांधी रायबरेली के लिए निकल गए। जिले की सीमा पर पड़ने वाले चुरुवा मंदिर पर नहीं रुका।
लखनऊ एयरपोर्ट पर नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi जी का प्रदेश अध्यक्ष श्री @kashikirai जी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।
इस अवसर पर श्री @KLSharmaINC जी (माननीय सांसद), श्रीमती @aradhanam7000 जी (नेता, कांग्रेस विधानमंडल दल), श्री @AkhileshPSingh जी (राष्ट्रीय… pic.twitter.com/clcD5oJttS
— UP Congress (@INCUttarPradesh) September 10, 2025
राहुल का काफिला हरचंदपुर की तरफ बढ़ गया। वह 10:40 पर बछरावां कस्बे के मुख्य चौराहे पर पहुंचे तो सैकड़ो की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत करते हुए बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दिए गए उनके नारे वोट चोर गद्दी छोड़ का नारा लगाया। एक मिनट से कम कस्बे के मुख्य चौराहे पर रुक कर राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। इसके बाद वह रायबरेली मुख्यालय की ओर रवाना हो गए।
सड़क पर बैठे यूपी के मंत्री, वापस जाओ के लगे नारे
कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार को दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका स्वागत किया। वहीं, प्रदेश सरकार के उद्यान राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हरचंदपुर में प्राथमिक विद्यालय के निकट पोस्टर बैनर के साथ राहुल गांधी वापस जाओ के नारे लगाए। इससे राजनीतिक गहमागहमी बढ़ गई है।
भाजपा कार्यकर्ताओं और उद्यान मंत्री ने हाईवे पर खड़े होकर राहुल गांधी वापस जाओ के नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया। उद्यान मंत्री ने पहली बार खुले तौर पर सांसद का विरोध किया है। ऐसे में 11 सितंबर को होने वाली दिशा की बैठक में गहमागहमी होने की संभावना बढ़ गई है। पुलिसकर्मियों ने उन्हें हटाने का प्रयास किया तो इस दौरान उनसे भी भाजपा कार्यकर्ताओं की धक्कामुक्की हुई।
पोस्टर बना चर्चा का विषय
सांसद राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के दौरान शहर में लगा एक पोस्टर चर्चा का विषय बन गया है। होर्डिंग पर लिखा गया है, इंडिया की अंतिम आस, कलयुग के ब्रह्मा, विष्णु , महेश।