लखनऊ: राजधानी के इंदिरा नगर इलाके में चार साल की मासूम बच्ची के साथ स्कूल वैन के अंदर दुष्कर्म की दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वैन ड्राइवर मोहम्मद आरिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है। मामले में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी उजागर हुई है। स्कूल प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है।
पुलिस के मुताबिक, घटना स्कूल से लौटते समय हुई है। उस समय वैन में महिला अटेंडेंट नहीं थी। पीड़िता की मां ने स्कूल में घटना की शिकायत की, तो कोई सुनवाई नहीं हुई। ड्राइवर ने मां–बेटी को जान से मारने की धमकी दी। 17 जुलाई को मामले में मुकदमा दर्ज हुआ। 18 जुलाई को आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार हुआ।
रोते हुए बच्ची ने बताई आपबीती
बच्ची इंदिरानगर के एक प्ले स्कूल में पढ़ती है। स्कूल से घर लौटने पर वो सहमी हुई थी। मां को देखकर अचानक रोने लगी। मां ने उसे प्यार से समझाया और पूछा कि क्या हुआ, तो रोते-रोते बताया कि “वैन अंकल ने गंदी हरकत की।” यह सुनते ही परिवार के होश उड़ गए। परिजन तुरंत बच्ची को लेकर स्कूल गए। स्कूल प्रबंधन से ड्राइवर की शिकायत की। स्कूल प्रबंधक ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। न ही कोई कार्रवाई की।
इसके बाद पीड़िता की मां ने आरोपी ड्राइवर से घटना की शिकायत की तो उसने जाति सूचक गालियां दीं। मां-बेटी को जान से मारने की धमकी दी। इस पर परिजन 17 जुलाई को इंदिरा नगर थाने पहुंचे। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर और प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया। मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई।
आरोपी को जेल, स्कूल प्रबंधक पर भी FIR
डीसीपी पूर्वी जोन ने बताया कि आरोपी 25 वर्षीय मोहम्मद आरिफ पुत्र मोहम्मद जहूर लवकुश नगर आम्रपाली के पास इंदिरानगर का रहने वाला है। 18 जुलाई को उसे कल्याण अपार्टमेंट के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर रेप, पॉस्को एक्ट और एससी, एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
वैन में महिला अटेंडेंट न होने और ड्राइवर का वेरिफिकेशन न कराने के कारण स्कूल प्रबंधन की लापरवाही पाई गई है। इस वजह से प्रबंधक संदीप कुमार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं, ACP गाजीपुर अनिध्य विक्रम सिंह का कहना है मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है। सीसीटीवी जांची जा रही है। स्कूल के प्रबंधक की भूमिका की जांच की जा रही है।