उत्तर प्रदेश, राजनीति

पश्चिम यूपी के चार जिलों में जोरदार बारिश से भरा पानी, पूर्वी यूपी में हीटवेव से आठ मौतें

पश्चिमी यूपी के चार जिलों में जोरदार बारिश से भरा पानी, पूर्वी यूपी में हीटवेव से आठ मौतें

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, अमरोहा और बिजनौर जिले में शुक्रवार को जोरदार बारिश हुई। लखीमपुर में इतनी तेज बारिश हुई कि सड़कों पर पानी भर गया, जबकि पीलीभीत में 4 घंटे लगातार बारिश हुई। मंडी में रखी सब्जियां बह गईं। पश्विम यूपी में जहां बारिश हो रही है तो वहीं, पूर्वी यूपी हीटवेव की चपेट में है। हीटवेव से पिछले 48 घंटों में आठ लोगों की मौत हो चुकी है। काशी में धूप और गर्मी के कारण घाटों पर सन्नाटा पसरा है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को प्रदेश के 35 जिलों में बारिश और आंधी की संभावना जताई है, जबकि 25 जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है।

इससे पहले, गुरुवार को 30 जिलों का पारा 40°C के पार चला गया। झांसी सबसे गर्म शहर रहा, जहां तापमान 44.7 डिग्री दर्ज किया गया। प्रतापगढ़ में चकबंदी कानूनगो कड़ी धूप में कमरे का ताला खोलते समय छत पर गश खाकर गिर पड़े। कई घंटे तक धूप में ही पड़े रहे, जिससे उनकी मौत हो गई। वहीं, लखनऊ में स्मारक समिति के दो कर्मचारियों की मौत हो गई। माना जा रहा है कि दोनों की मौत गर्मी के कारण हुई।

यूपी में मानसून कब आएगा?

काशी में बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक ज्ञान प्रकाश सिंह ने बताया कि दक्षिण भारत में एक मजबूत साइक्लोनिक सिस्टम बन रहा है, जिसका असर उत्तर भारत में भी देखने को मिलेगा। इसके चलते 20 जून से 26 जून के बीच अच्छी बारिश की संभावना है। मानसून बिहार के प्रवेश द्वार पर सिक्किम और पश्चिम बंगाल की सीमा तक पहुंच चुका है।

मौसम विभाग के अनुसार, इसके आगे बढ़ने की परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। इसलिए एक-दो दिनों में यह बिहार में भी दस्तक दे सकता है। बिहार में मानसून के प्रवेश करने का निर्धारित समय 10 से 12 जून है। 15 जून तक यह आगे बढ़ते हुए अमूमन पटना और रांची तक पहुंचकर करीब आधा बिहार और झारखंड कवर कर लेता है। करीब 20 जून के आसपास मानसून यूपी की पूर्वी सीमा और उत्तराखंड में प्रवेश कर जाता है। पूरे यूपी में मानसून 20 से 26 जून के बीच सक्रिय हो जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *