बरेली: आगामी त्योहारों के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अनुराग आर्य ने शुक्रवार को शहर में तबादला एक्सप्रेस चलाई और 28 इंस्पेक्टर्स व 26 दरोगा को इधर से उधर किया है। साथ ही इंस्पेक्टर रामसेवक को पुलिस लाइन से क्राइम ब्रांच भेजा गया है।
बता दें कि कांवड़ यात्रा और मोहर्रम को लेकर तबादला किया गया है। इसमें पुलिस लाइन से इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह को डीसीआरबी प्रभारी, गिरीश प्रसाद को डीसीआरबी से पुलिस लाइन, प्रदीप चतुर्वेदी को पुलिस लाइन से रिट सेल, धर्मेंद्र सिंह को लाइन से प्रभारी मानवाधिकार भेजा गया है। जबकि, राजेश को पुलिस लाइन से प्रभारी विशेष जांच प्रकोष्ट व सीसीटीएनएस, हरपाल को पुलिस लाइन से एसएसपी पीआरओ, चमन सिंह को लाइन से क्राइम इंस्पेक्टर शीशगढ़ भेजा गया है। इसी तरह से कुल 28 इंस्पेक्टर और 26 दरोगा का तबादला किया गया है।
देखिए ट्रांसफर लिस्ट
बरेली पुलिस ट्रांसफर pic.twitter.com/BcYU2XQWZb
— UP POLICE NEWS (@UPPOLICE_NEWS5) July 4, 2025