बरेली: जिले में एक अस्पताल संचालक ने अपनी गर्लफ्रेंड को इंजेक्शन लगाकर बेहोश किया। फिर उसके चेहरे पर चाकुओं से वार किए। इसके बाद चलती कार से न्यूड हालत में बरेली-लखनऊ हाईवे पर जीरो प्वॉइंट के पास फेंक दिया। हाईवे पर महिला बेहोश पड़ी रही। राहगीरों की नजर पड़ी ने तो पुलिस को सूचना दी गई।
इसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पुलिस सुरक्षा में महिला का इलाज चल रहा है। वारदात के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस की दो टीमें उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
महिला अस्पताल में काम करती थी
बदायूं निवासी महिला ने बताया कि बिथरी चैनपुर में किराये पर कमरा लेकर रहती है। बहादुरपुर करोड़ का रहना वाला श्रीपाल बिथरी में ही अस्पताल चलाता है। इसी अस्पताल में वो पिछले दो साल से नर्स थी। इस बीच दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं। अस्पताल संचालक शादीशुदा है।
महिला नर्स ने बताया कि हम दोनों की बात उसकी पत्नी को पता चल गई। जिस वजह से श्रीपाल के घर में पत्नी से लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया। इस वजह से अप्रैल में मैंने जॉब छोड़ दी थी। मगर, मैं श्रीपाल से शादी करना चाहती थी और श्रीपाल सिर्फ मुझे यूज कर रहा था।
इंजेक्शन लगाकर किया हमला
मंगलवार को हमारी फोन पर बात हुई। श्रीपाल ने मुझे अपने पास बुलाया। मैंने कहा कि मेरी तबीयत सही नहीं है, इसलिए नहीं आ पाऊंगी। श्रीपाल ने कहा कि आ जाओ यहां दवा ले लेना। इंजेक्शन लगवा लेना, तबीयत ठीक हो जाएगी। मैंने सोचा ठीक है, चली जाती हूं। वहीं दवा ले लूंगी।
महिला ने बताया कि मैं मंगलवार रात करीब 9 बजे अस्पताल पहुंची। श्रीपाल और हमने कुछ देर बातें कीं। श्रीपाल ने मुझे दो इंजेक्शन लगाया। मैं बेहोश हो गई। इसके बाद श्रीपाल मुझे कार में डालकर अस्पताल से करीब 10 किलोमीटर दूर ले गया। हत्या के इरादे से उसने मेरे चेहरे पर चाकू से वार किए। इसके बाद न्यूड हालत में कार से फेंक दिया और खुद कार लेकर भाग गया।
जिला अस्पताल में भर्ती
गंभीर रूप से घायल महिला को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टर्स ने बताया कि महिला की हालत खतरे से बाहर है। वहीं, उसकी सुरक्षा के लिए अस्पताल में महिला कॉन्स्टेबल तैनात की गई हैं।
इस पूरी वारदात के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस की दो टीमें उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
SSP ने दिए सख्त निर्देश
घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी अनुराग आर्य ने एसपी नॉर्थ और सीओ हाईवे को जांच सौंपी। उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और आरोपी किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस महिला के परिजनों से भी संपर्क कर रही है, जिससे पूरी पृष्ठभूमि साफ हो सके। महिला बदायूं जनपद की रहने वाली बताई जा रही है और पिछले कुछ समय से बरेली में रह रही थी।