उत्तर प्रदेश, राजनीति, सोशल मीडिया

अयोध्‍या में हर्षा रिछारिया ने किए रामलला के दर्शन, बोलीं- हफ्ते भर में करूंगी बड़ा ऐलान

अयोध्‍या में हर्षा रिछारिया ने किए रामलला के दर्शन, बोलीं- हफ्ते भर में करूंगी बड़ा ऐलान

अयोध्‍या: महाकुंभ से चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया ने अयोध्या में रामलला का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अभी मेरा मंदिरों में दर्शन-पूजन का कार्यक्रम चल रहा है। हफ्तेभर में बड़ी घोषणा करने वाली हूं। रामलला के दरबार में हाजिरी लगा कर मैंने उनसे इसके लिए अनुमति भी मांग ली है।

हर्षा ने कहा कि अयोध्या और रामलला का दर्शन करके बहुत ही अच्छा लगा। अयोध्या भव्य और दिव्य नगरी है। रामलला का स्वरूप बहुत ही मनमोहक है। आने वाले दिनों में आप मुझे धर्म के मार्ग पर लगातार आगे बढ़ते हुए देखेंगे। मैं युवाओं को धर्म से जोड़ूंगी। अभी हम जातियों के आधार पर अलग-अलग बैठे हैं। इन सबको एक करके हम बड़े कार्यक्रम की घोषणा करेंगे।

युवाओं पर रील अच्छा-खराब दोनों असर डाल रही

हर्षा रिछारिया ने कहा कि रील और मोबाइल का समाज पर अच्छा और बुरा दोनों प्रभाव पड़ रहा है। कुछ युवा नशे और बॉलीवुड की बात करते हैं। वहीं, कुछ युवा ऐसे भी हैं जो रील और सोशल मीडिया के जरिए धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। कई रील और मोबाइल के जरिए निगेटिविटी की तरफ जा रहे हैं। हम उन्हें पॉजिटिव करने का प्रयास करेंगे।

नौ दिन पहले दी थी सुसाइड की धमकी

हर्षा रिछारिया ने 9 दिन पहले यानी 25 फरवरी की शाम सोशल मीडिया पर 2 मिनट 13 सेकेंड का वीडियो जारी किया था। इसमें सुसाइड की धमकी दी थी। उन्होंने रोते हुए कहा था- कुछ धर्म विरोधी लोग AI से मेरे वीडियो एडिट कर बदनाम कर रहे हैं। मुझे महादेव ने जिस हद तक हिम्मत दी है। उस हद तक मैं लड़ूंगी। मैं सामना करूंगी, लेकिन जिस दिन मैं टूट गई, उस दिन सबका नाम लिखकर जान दे दूंगी।

हर्षा ने कहा था कि मैंने महाकुंभ से प्रतिज्ञा ली थी कि हिंदुत्व के लिए काम करूंगी। युवाओं को जागरूक करूंगी। धर्म संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम करूंगी, लेकिन कुछ धर्म विरोधी लोग रात-दिन मुझे आगे बढ़ने से रोक रहे हैं। मुझे बहुत सारे मैसेज और मेल मिल रहे हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *