देश-दुनिया, राजनीति, स्पोर्ट्स

18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता अपना पहला IPL, मैदान पर ही रो पड़े विराट कोहली

18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता अपना पहला IPL, मैदान पर ही रो पड़े विराट कोहली

RCB vs PBKS IPL 2025 Final: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपना पहला टाइटल जीत लिया है। टीम ने मंगलवार को खेले गए फाइनल में पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराया। इसी के साथ 18वें सीजन में IPL को 8वां चैंपियन मिला।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 191 रन का टारगेट चेज कर रही PBKS 184 रन ही बना सकी। बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली ने 35 गेंद पर 43 रन बनाए। जितेश ने तेज बल्लेबाजी की और 240 के स्ट्राइक रेट से 10 गेंद में 24 रन बनाए। क्रुणाल पंड्या ने 17 रन देकर 2 विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार ने भी 2 विकेट लिए। पंजाब से अर्शदीप सिंह और काइल जैमिसन ने 3-3 विकेट लिए।

18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता अपना पहला IPL, मैदान पर ही रो पड़े विराट कोहली

आरसीबी आईपीएल की आठवीं चैंपियन

RCB की टीम IPL इतिहास की आठवीं चैंपियन बनी है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स (5 बार), मुंबई इंडियंस (5 बार), कोलकाता नाइट राइडर्स (3 बार), राजस्थान रॉयल्स (1 बार), डेक्कन चार्जर्स (1 बार), सनराइजर्स हैदराबाद (1 बार) और गुजरात जायंट्स (1 बार) चैंपियन बनी है।

18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता अपना पहला IPL, मैदान पर ही रो पड़े विराट कोहली

बेंगलुरु की जीत के हीरो

  • क्रुणाल पंड्या: पावरप्ले के बाद बॉलिंग करने आए क्रुणाल ने पहले ओवर में 3 ही रन दिए। उन्होंने दूसरे ओवर में प्रभसिमरन को पवेलियन भेजा। फिर अपने स्पेल के आखिरी ओवर में जोश इंग्लिस का बड़ा विकेट भी लिया। क्रुणाल ने 4 ओवर में महज 17 रन दिए।
  • भुवनेश्वर कुमार: नई गेंद से बॉलिंग करने आए भूवी ने शुरुआती 2 ओवर में महज 17 रन दिए। फिर पारी के 17वें ओवर में 3 गेंद के अंदर नेहल वाधेरा और मार्कस स्टोयनिस को पवेलियन भेज कर मैच बेंगलुरु की झोली में डाल दिया।
  • विराट कोहली: RCB से ओपनिंग करने उतरे विराट के सामने फिल सॉल्ट दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। यहां से उन्होंने संभलकर पारी आगे बढ़ाई और ज्यादा विकेट नहीं गिरने दिए। कोहली ने 35 गेंद पर 43 रन की धीमी, लेकिन उपयोगी पारी खेली। वे 15वें ओवर में आउट हुए, लेकिन टीम को कौलाप्स से बचा लिया।
  • जितेश शर्मा: नंबर-6 पर बैटिंग करने उतरे जितेश ने 2 चौके और 2 छक्के लगाकर 24 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 240 का रहा। उनकी पारी ने ही RCB को 190 के चैलेंजिंग स्कोर तक पहुंचाया।

कैसे पिछड़ी पंजाब किंग्‍स?

  • ओस का साथ नहीं मिला: क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ पंजाब ने 204 रन का टारगेट चेज किया, लेकिन तब दूसरी पारी में ओस ने बैटर्स का काम आसान कर दिया था। फाइनल में ओस नहीं आई, जिस कारण बेंगलुरु के स्पिनर्स ने रन कम देकर मैच पर पकड़ बना ली।
  • प्रेशर में बिखरे बल्लेबाज: पंजाब के बैटर्स फाइनल में 191 रन के टारगेट के सामने बिखर गए। पूरे सीजन तेज बैटिंग करने वाले प्रभसिमरन 22 गेंद पर 26 रन ही बना पाए। वहीं नेहल वाधेरा के बैट से 18 गेंद पर महज 15 रन निकले। दोनों मिलकर 40 गेंदों पर 41 रन ही बना पाए। 6 रन की हार में दोनों बैटर्स की धीमी बैटिंग बड़ा कारण रही।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *