नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर के चलते राजस्थान के 14 जिलों में सोमवार को बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ आठ जिलों झालावाड़, कोटा, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, बारां, डूंगरपुर, धौलपुर और अजमेर में स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है। बिहार के पटना में रविवार पूरी रात हुई बारिश हालत बिगड़ गए हैं। पटना जंक्शन पर रेल ट्रैक डूब गया है। स्टेशन के बाहर 2 फीट पानी भर गया है।
ओडिशा में भारी बारिश के बाद सुवर्णरेखा, बैतरणी और जलाका नदियों के उफान पर आने के कारण बाढ़ आई है। मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, सुंदरगढ़ और क्योंझर के प्रभावित इलाकों से 1000 से ज्यादा लोगों को बचाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
इन राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट
देश के बाकी राज्यों में से उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, असम, मेघालय, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में सोमवार 28 जुलाई को बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इधर, महाराष्ट्र में ठाणे के शाहपुर तालुका में भारी बारिश और तेज हवाओं के बीच एक मकान ढह गया। इसमें 55 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई।
बिहार के पटना में सड़क पर पानी भरा, दुकानें बंद
बिहार के पटना में बारिश के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया। मछुआ टोली क्षेत्र में मार्केट बंद है। सड़क और गलियों में पानी भर गया है।
#WATCH | Patna, Bihar | Severe waterlogging witnessed in the low-lying areas as the city receives heavy rainfall.
(Visuals from Machhua Toli) pic.twitter.com/Nr6nI1DldH
— ANI (@ANI) July 28, 2025
ओडिशा के जाजपुर और दशरथपुर मे बाढ़ का पानी घरों में भरा
#WATCH | Jajpur, Odisha | Rescue operation underway as flood observed in Dasharathpur and Jajpur blocks due to heavy rain in the upper catchment of river Baitarani. (27/07) pic.twitter.com/AiuWMwoq1n
— ANI (@ANI) July 28, 2025