Uttarakhand BJP: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारियां शुरू हो गई हैं, इसी क्रम एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. बीजेपी के प्रदेश कार्यशाला में 2027 में मिशन हैट्रिक को लेकर रणनीति पर चर्चा होगी. राजधानी में कुआं वाला के एक निजी संस्थान में पार्टी की प्रदेश कार्यशाला होगी. इसमें राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष का मार्गदर्शन सभी को मिलेगा.
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष की मौजूदगी में बुधवार (24 सितंबर) को पार्टी की प्रदेश कार्यशाला होगी. इसमें प्रदेश प्रभारी से लेकर मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष समेत नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारी 2027 में मिशन हैट्रिक को लेकर कार्य योजना पर चर्चा करेंगे. इसमें यह रणनीति तय की जाएगी कि कैसे 2027 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार तीसरी बार प्रदेश में लाई जाए.
कार्यशाला के साथ पदाधिकारी की प्रदेश टीम मिशन 2027 की तैयारी में लग जाएगी. कार्यकर्ता उत्तराखंड में पीएम मोदी के जन्मदिन को दिव्या आपदा सेवा पखवाड़े के रूप में मना रहे हैं. बीजेपी पदाधिकारियों का कहना है कि सरकार जनता को राहत पहुंचाने के लिए दिन-रात जुटी है, वहीं कार्यकर्ताओं की पूरी फौज लोगों की सेवा करने में जुटी हुई है.