बरेली: एसआरएमएस रिद्धिमा के सभागार में रविवार शाम नाटक “हम तुम” का मंचन हुआ। इमेंस आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी लखनऊ की ओर से प्रस्तुत यह नाटक रूसी नाट्यकार एलेक्सी अर्बुजोव द्वारा लिखे बहुचर्चित नाटक “द ओल्ड वर्ल्ड” पर आधारित रहा, जिसे राहील भारद्वाज ने हिंदी में अनुवाद किया। दो अंधेड़ उम्र के व्यक्तियों की कहानी पर आधारित इस नाटक की पृष्ठभूमि एक सैनिटोरियम है, जहां 55 वर्षीय डॉ. सरदार सिंह भुल्लर (गोविंद सिंह यादव) अपने एकाकी जीवन और सेनिटोरियम के काम काज में व्यस्त हैं।
दूसरी तरफ 49 वर्षीय सरिता (मयूरी द्विवेदी) हैं, जो जीवन में भरपूर उत्साही और स्वतंत्र विचारों वाली, कुछ ज्यादा बातूनी यों कहिए थोड़ी सनकी महिला हैं, सेनेटोरियम में भर्ती होती हैं। इनकी डॉ. भुल्लर से मुलाकात होती है और डॉ. भुल्लर की शांत अनुशासित जिंदगी में हलचल पैदा करती है। नाटक छोटी-मोटी नोक-झोंक से भरपूर है। डॉ. भुल्लर की भूमिका में गोविंद सिंह यादव हैं और सरिता की भूमिका में मयूरी द्विवेदी।

इनकी रही मौजूदगी
नाटक का परिकल्पना और निर्देशन सुदीप चक्रवर्ती ने किया, जबकि लाइट डिजाइन प्रियंक कटारी कटारिया का रहा, जबकि संगीत राहुल सेन ने दिया। इस अवसर पर एसआरएमएस ट्रस्ट के सेक्रेटरी आदित्य मूर्ति, आशा मूर्ति, ऋचा मूर्ति, डॉ. एमएस बुटोला, डॉ. प्रभाकर गुप्ता, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. शैलेश सक्सेना, डॉ. आशीष कुमार, डॉ. रीता शर्मा, सहित शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।