उत्तर प्रदेश, होम

IMD Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में बारिश, जानें यूपी का हाल

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में सुबह की शुरुआत हुई बारिश के साथ। बारिश के कारण दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहाना बना हुआ है। रात तक दिल्ली

Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में सुबह की शुरुआत हुई बारिश के साथ। बारिश के कारण दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहाना बना हुआ है। रात तक दिल्ली-एनसीआर में उमस देखने को मिल रही थी। हालांकि, सुबह की शुरुआत बारिश से हुई और मौसम सुहाना बन गया। मौसम विभाग की मानें तो शनिवार और रविवार को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं पूरे दिन मौसम सुहाना बना रहेगा। दिन में अलग-अलग स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की बारिश देखने को मिलेगी। दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापान 26 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।

यूपी में खूब बारिश

मॉनसून की एंट्री के साथ ही उत्तर प्रदेश में खूब बारिश देखने को मिल रही है। आगामी कुछ दिनों में बारिश की रफ्तार और भी बढ़ने वाली है। इस कारण राज्य की नदियां उफान पर हैं। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर शाहजहांपुर में करीब 2-3 फीट पानी भर गया। मौसम विभाग की मानें तो 13 जुलाई को पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या समेत 23 जिलों में मूसलधार बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बता दें कि राज्य में इन दिनों खूब बारिश हो रही है। साथ ही तापमान में कमी दर्ज की गई है और मौसम सुहाना बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *