Monsoon and Fungal Infection: बरसात के मौसम में हेयर फॉल की समस्या काफी बढ़ जाती है. दरअसल, बारिश के मौसम में तापमान में नमी होने की वजह से स्कैल्प में फंगल इंफेक्शन की समस्या होने लगती है, जिस वजह से बाल तेजी से झड़ने लगते हैं. बालों में फंगल की वजह से खुजली और डेंड्रफ की शिकायत होने लगती हैं.
अगर फंगल इंफेक्शन को कंट्रोल नहीं किया गया तो आप गंजेपन का शिकार हो सकते हैं. यहां हम आपको बालों में होने वाले फंगल इंफेक्शन से बचाव के घरेलू उपाय बताने वाले हैं, जिन्हें अपनाकर बालों से इंफेक्शन दूर होगा और बाल मजबूत होंगे।
फंगल इन्फेक्शन होने पर क्या करें?
-
एलोवेरा: एलोवेरा फंगस इंफेक्शन के कारण होने वाली खुजली, लालिमा और सूजन को कम करने में मदद करता है। ताजा एलोवेरा जेल को सीधे चोट वाले क्षेत्र पर लगाया जाना चाहिए, सूखने दें और फिर धो लें। नियमित उपयोग से उपचार प्रक्रिया को तेज किया जा सकता है। फंगल इंफेक्शन दूर करने के लिए एलोवेरा का हफ्ते में कम से कम 3 बार इस्तेमाल जरूर करें।
-
नीम: फंगल इंफेक्शन की समस्या में नीम की पत्तियां फायदा करती हैं। एंटीफंगल गुणों से भरपूर नीम की पत्तियों को आप बालों के लिए कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। इंफेक्शन के लिए आप नीम की पत्तियों का पेस्ट बनाएं और इसमें 1 नींबू का रस मिलाकर स्कैल्प और बालों पर लगाएं। इससे इंफेक्शन जल्दी खत्म होता है।
-
मेथी: बालों के लिए मेथी दाने के अनेक फायदे हैं। नारियल का तेल और मेथी दाने का पाउडर साथ मिलाकर लगाने से बालों का फंगल इंफेक्शन खत्म होता है। इसके लिए आप दोनों को मिक्स करें और स्कैल्प और बालों में 10 मिनट के लिए मसाज करें। आखिर में बालों को शैंपू से धो लें।
-
प्याज का रस: स्कैल्प फंगल इंफेक्शन में प्याज का रस भी कारगर होता है। इसके लिए आप 1 प्याज का रस निकालें और इसे बालों की जड़ों में लगाकर मसाज करें। 10 से 15 मिनट के बाद बालों को शैंपू से धो लें।
-
नारियल तेल: फंगल इंफेक्शन की समस्या में आप नारियल के तेल के साथ बादाम का तेल मिलाकर स्कैल्प पर मसाज करें। इसे 1 घंटे तक बालों में लगा रहने दें और फिर शैंपू कर लें। नारियल तेल से आपका फंगल इंफेक्शन दूर होगा बालों में चमक भी आएगी।
-
एप्पल साइडर विनेगर: फंगल इंफेक्शन की समस्या में एप्पल साइडर विनेगर भी फायदेमंद है. स्कैल्प के डेड सेल्स और फंगल इंफेक्शन को कम करने के लिए आप एप्पल साइडर विनेगर और पानी को बराबर मात्रा में मिलाएं।