स्पोर्ट्स

ICC T20 Rankings: शुभमन-यशस्वी को शानदार बल्‍लेबाजी का फायदा, आईसीसी रैंकिंग में लंबी छलांग

ICC T20 Rankings: शुभमन-यशस्वी को शानदार बल्‍लेबाजी का फायदा, आईसीसी रैंकिंग में लंबी छलांग

ICC T20 Rankings: भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को आईसीसी की जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला है। हाल ही में संपन्न हुए जिम्बाब्वे दौर के बाद इन दो भारतीय बल्लेबाजों ने रैंकिंग में छलांग लगाई है। यशस्वी चार स्थान की उछाल के साथ टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में कमान संभालने वाले शुभमन 37वें स्थान पर आ गए हैं।

यशस्वी रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम से पीछे हैं। ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड शीर्ष बल्लेबाज बने हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर सूर्यकुमार यादव बरकरार हैं। इंग्लैंड के फिल सॉल्ट भी छलांग लगाने में सफल रहे हैं और तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऋतुराज गायकवाड़ की रैंकिंग में एक स्थान की गिरावट हुई है और वह आठवें स्थान पर खिसक गए हैं।

जिम्बाब्वे में खूब चला था यशस्वी-गिल का बल्ला | ICC T20 Rankings

गिल और यशस्वी ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में उम्दा प्रदर्शन किया था और वे सीरीज के शीर्ष स्कोरर रहे थे। गिल ने पांच मैचों में 125.93 के स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए थे। यशस्वी पहले दो टी20 में शामिल नहीं थे, लेकिन उन्होंने अगले तीन मैच में दमदार प्रदर्शन किया था। यशस्वी ने चौथी टी20 में 93 रनों की पारी खेली थी और तीन मैचों में कुल 141 रन बनाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 165.88 का रहा था। भारतीय टीम ने यह सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी।

वहीं, जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी 11 स्थान के सुधार के साथ टी-20 में गेंदबाजों की रैंकिंग (ICC T20 Rankings) में 44वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर 46वें और मुकेश कुमार 73वें स्थान पर आ गए हैं। इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद दुनिया के शीर्ष टी20 गेंदबाज बने हुए हैं। जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ऑलराउंडर रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *