लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में जारी हुई लिस्ट में आईएएस महेंद्र कुमार सिंह को सीडीओ रामपुर की ज्वाइनिंग दी गई थी, लेकिन 12 घंटे के अंदर ही उनका फिर से ट्रांसफर हो गया। अब उन्हें सीडीओ महाराजगंज बना दिया गया है।
आईएएस महेंद्र कुमार सिंह का कुछ घंटों के अंदर ही फिर तबादला कर दिया गया। उनकी जगह अब आईएएस गुलाब चंद को सीडीओ रामपुर बनाया गया है। वहीं, आईएएस गुलाब चंद को पहले महाराजगंज सीडीओ पद पर ट्रांसफर किया गया था, जिसे रद्द करते हुए सीडीओ रामपुर बनाया गया है।
IAS सौरभ बाबू को ग्राम्य विकास विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार
योगी सरकार ने सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव सौरभ बाबू को ग्राम्य विकास विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव हिमांशु कुमार कल सेवानिवृत हो रहे हैं। इससे पहले शासन IAS अफसर सौरभ बाबू के नाम का ऐलान कर दिया है। वे किसी और की नियुक्ति तक इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
प्रमुख सचिव ने 24 घंटे में पलटा आदेश
आईएएस एम देवराम प्रमुख सचिव नियुक्ति विभाग ने अपने आदेश को 24 घंटे में पलट दिया है। कुछ ही घंटों में इस तबादले को लेकर चर्चा की जा रही है कि SCS कैडर के IAS अफसर SIR के बीच भी ट्रांसफर रद्द और डायवर्ट करवाने में कामयाब हैं। जबकि, RR कैडर के IAS अफसर अपनी ब्यूरोकेट पत्नी के जिले के पास पोस्टिंग पाने की सिफारिश के बाद भी नाकामयाब हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में प्रशासनिक स्तर पर और भी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ऐसे में IAS और PCS अफसरों के छोटे-छोटे तबादले होते रहेंगे।
बता दें कि यूपी सरकार ने मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) से पहले मंगलवार को ही तीन मंडलायुक्त, 10 जिलाधिकारियों समेत 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए थे। इनमें आईएएस महेंद्र कुमार सिंह और आईएएस गुलाब चंद का नाम भी शामिल था।