Vikrant Massey on Career: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर एक पोस्ट की, जिसमें लिखा कि वह अगले साल के बाद फिल्मों में नजर नहीं आएंगे। इसके बाद बॉलीवुड के लोग और उनके फैंस हैरान रह गए। मीडिया में भी उनके रिटायरमेंट की खबर तेजी से फैल गई। मगर, एक दिन बाद विक्रांत ने अपनी बात को गलत तरह से समझे जाने को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि करियर से रिटायरमेंट नहीं, बल्कि कुछ समय का ब्रेक ले रहे हैं।
अब हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में विक्रांत मैसी कहते हैं कि वह असल और सच्ची कहानियों का हिस्सा बनकर खुश हैं। साथ ही अपने करियर को लेकर भी वह बात करते हैं। विक्रांत कहते हैं, ‘सफलता और असफलता को लेकर मेरा नजरिया एक जैसा है। मैं दोनों को ही गंभीरता से नहीं लेता हूं। मेरा मानना है कि सबकुछ समय के साथ बदल जाता है। मैं बस आगे बढ़ने में यकीन करता हूं।’ विक्रांत ने ‘12वीं फेल’ और ‘फिर आई हसीन दिलरूबा’ जैसी फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग करके दर्शकों को अपना कायल बना लिया था।
ब्रेक को लेकर दी सफाई
विक्रांत मैसी ने अपने ब्रेक को लेकर भी कहा कि वह रिटायर नहीं हो रहे हैं। बस एक लंबे ब्रेक पर जा रहे हैं। दरअसल, विक्रांत अपने घर, पत्नी और बच्चे को समय देना चाहते, साथ ही अपनी सेहत पर भी ध्यान देना चाहते हैं।’
अगली फिल्म की शूटिंग जारी
करियर ब्रेक लेने से पहले विक्रांत मैसी अपनी कुछ फिल्मों की शूटिंग पूरी कर रहे हैं। इन दिनों वह देहरादून में अपनी आगामी फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ को शूट कर रहे हैं। इसमें उनके साथ अभिनेत्री शनाया कपूर भी नजर आएंगी।