मनोरंजन

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जवानों से मिलने पहुंचीं हुमा, बीएसएफ और आर्मी को दी सलामी

'ऑपरेशन सिंदूर' के जवानों से मिलने पहुंचीं हुमा, बीएसएफ और आर्मी को दी सलामी

Huma Qureshi Meets Operation Sindoor Soldiers: एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में जम्मू में तैनात बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों से मिलने जम्मू कश्मीर पहुंची थीं. एक्ट्रेस बुधवार को जम्मू-कश्मीर में इंटरनेशनल बॉर्डर गईं जहां ऑक्ट्रॉय पोस्ट पर उन्होंने बीएसएफ के जवानों से मुलाकात की और उनके शौर्य को सलाम किया. हुमा कुरैशी ने इस मौके पर बीएसएफ का शुक्रिया अदा किया. इस दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि उन्हें एक बार फिर एहसास हुआ कि हम कितने भाग्यशाली हैं कि जवान हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं. हुमा ने कहा- ‘आज हम भारत-पाकिस्तान की सीमा पर खड़े हैं और ये कोई साधारण धरती नहीं है. ये धरती आपकी बहादुरी और बलिदान का प्रतीक है.’

‘जम्मूकश्मीर से मेरा एक खास रिश्ता है’

एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘सीमा सुरक्षा बल पूरे देश की रक्षा करता है और आपकी बहादुरी की वजह से ही हमारी सीमाओं पर शांति हो सकी है. सेना को धन्यवाद. इस देश के लिए आपने जो बलिदान दिया है, उसके लिए आप सभी का धन्यवाद. आप सभी जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर से मेरा एक खास रिश्ता है. मेरी मां कश्मीर से हैं. इसलिए मैं जम्मू-कश्मीर को अपना घर मानती हूं. लेकिन हाल ही में जो कुछ भी हुआ, उसने हमें एक बार फिर याद दिलाया कि हमारे देश की सुरक्षा के लिए आपका बलिदान कितना अहम है.’

डर को जम्मूकश्मीर की पहचान बनने दें’

हुमा ने कहा- ‘आज जम्मू-कश्मीर मजबूती और एकजुटता के साथ खड़ा है और जम्मू-कश्मीर सुरक्षा बलों बहादुरी के कारण भारत की रीढ़ है. इसलिए मैं बीएसएफ के जवानों, सेना के जवानों और उनके परिवारों को तहे दिल से सलाम करती हूं. जम्मू-कश्मीर एक स्वर्ग है. माता वैष्णो देवी, शिव खीरी, पटनी टॉप, सनासर और खूबसूरत रंजीत सागर झील और भद्रवाह. हर जगह की अपनी कहानी है जो आस्था और सुंदरता से जुड़ी है. मैं आप सभी को बस इतना बताना चाहती हूं कि डर को जम्मू-कश्मीर की पहचान न बनने दें. दुनिया को शांति, ताकत और प्यार देखने दें जो वास्तव में जम्मू-कश्मीर के लोगों को परिभाषित करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *