उत्तर प्रदेश, एजुकेशन, राजनीति

यूपी के इस जिले में फिर बढ़ीं कक्षा 5 तक छुट्टियां, अब इस तारीख से खुलेंगे स्कूल

यूपी के इस जिले में फिर बढ़ीं कक्षा 5 तक छुट्टियां, अब इस तारीख से खुलेंगे स्कूल

गाजियाबाद: गाजियाबाद में रविवार को दिन में धूप निकलने के बावजूद सर्द हवा परीक्षा लेती रही। अगले कुछ दिन तक शीतलहर और कोहरा जनजीवन के लिए चुनौती बना रहेगा। मौसम विभाग ने जिले के लिए सोमवार को कोहरे व शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके बाद दो दिन तक कोहरे का येलो अलर्ट रहेगा। शीतलहर भी चलती रहेगी।

मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक, इस दौरान घने कोहरे के साथ सर्द हवाएं चलने और गलन बढ़ने की संभावना है। इससे खासकर सुबह व रात में परेशानी अधिक रहेगी। मौसम में बदलाव को देखते हुए शिक्षा विभाग ने बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत जिले के सभी स्कूलों में नर्सरी से 5वीं कक्षा तक 15 जनवरी तक छुट्टी कर दी है।

12वीं तक के लिए ये नया अपडेट

इसके साथ ही कक्षा छह से 12वीं तक के समय में बदलाव किया गया है। अगले आदेश तक ये विद्यालय सुबह 10 बजे से पहले नहीं खुलेंगे। बंद होने का समय दोपहर में तीन बजे रहेगा। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए चिकित्सकों ने भी लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों को गर्म कपड़ों से अच्छी तरह ढककर रखने और शीतलहर से बचने के लिए कहा गया है।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि आधी रात के बाद कोहरा पड़ेगा। दृश्यता काफी कम होगी। सोमवार को अधिकतम तापमान एक डिग्री नीचे आकर 15 व न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। धूप निकलने की भी स्थिति बन रही है। अगले तीन-चार दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। दिन और रात के तापमान में तीन गुना से ज्यादा का अंतर दिखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *