उत्तर प्रदेश, राजनीति, सोशल मीडिया

ताज की तरह मोहब्बत का प्रतीक बने हिंदुस्तान: संजय सिंह

ताज की तरह मोहब्बत का प्रतीक बने हिंदुस्तान: संजय सिंह
  • 24 घंटे में 1 घंटा देश के लिए दें, तभी शहीदों को होगी सच्ची श्रद्धांजलि

आगरा: स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने ध्वजारोहण कर उपस्थित जनसमूह को एकता, संविधान और मोहब्बत बचाने का संकल्प दिलाया। संजय सिंह ने अपने संबोधन में कहा, देश के वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें जो आज़ादी दी है, उसे बचाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। 24 घंटे में 23 घंटे परिवार के लिए, लेकिन 1 घंटा देश के लिए देना हर भारतीय का संकल्प होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उस एक घंटे में सेवा, लेखन, समाज में भाईचारा बढ़ाने जैसे कार्य करने चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि विविधता में एकता ही हमारी पहचान है, और अगर यह मिट गई तो हम अपनी पहचान खो देंगे।

ताज की तरह मोहब्बत का प्रतीक बने हिंदुस्तान: संजय सिंह

ताज जैसी मोहब्बत का पैगाम

आगरा की पहचान ताजमहल को प्रेम का प्रतीक बताते हुए संजय सिंह ने कहा, की हम चाहते हैं कि हिंदुस्तान भी ताज की तरह मोहब्बत, आपसी भाईचारे और एकता का प्रतीक बने।  संजय सिंह ने कहा कि कोई भी दल देशहित के खिलाफ कार्य नहीं कर सकता और नफ़रत की राजनीति को समाप्त करना होगा। उन्होंने कहा कि कहीं भी नफ़रत का बीज पनपने न दें, मोहब्बत सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने इस आज़ादी को ऐसे बनाने की अपील की जिसमें हर नागरिक को, गरीब दलित पिछड़े समाज के लोगों को अपनी बात कहने की स्वतंत्रता हो और समाज के अंतिम व्यक्ति तक उसका अधिकार पहुंचे चाहे वह हिंदू, मुसलमान, सिख या ईसाई हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *