उत्तर प्रदेश, राजनीति

स्वामी प्रसाद मौर्य के घर के बाहर शुद्धीकरण करने पहुंचे हिंदूवादी कार्यकर्ता, मौर्य बोले- वे लोग खुद अशुद्ध

स्वामी प्रसाद मौर्य के घर के बाहर शुद्धीकरण करने पहुंचे हिंदूवादी कार्यकर्ता, मौर्य बोले- वे लोग खुद अशुद्ध

लखनऊ: सावन के 14वें दिन गुरुवार (24 जुलाई) को लखनऊ में स्वामी प्रसाद मौर्य के घर के बाहर हिंदू संगठन ने प्रदर्शन किया। संगठन से जुड़े लोग उनके घर में शुद्धीकरण करने पहुंचे थे, लेकिन पुलिस बल ने ऐसा नहीं करने दिया। जब सभी नारेबाजी करने लगे तो पुलिस ने सबको हिरासत में लेकर धरना स्थल इको गार्डन भेज दिया।

दरअसल, स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांवड़ियों पर टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा था- ‘कांवड़ियों के वेश में गुंडे और माफिया उपद्रव कर रहे हैं। ये लोग सत्ता से संरक्षित हैं।’ वहीं, आज के प्रदर्शन पर कहा कि वे लोग खुद और उनका दिमाग अशुद्ध है। हमारा घर क्या ही शुद्ध करेंगे।

स्वामी प्रसाद बोले- जिनके विचार पहले से ही गंदे हैं, वो दूसरों की शुद्धि क्या करेंगे

स्वामी प्रसाद मौर्य ने विश्व हिंदू रक्षा परिषद द्वारा उनके आवास पर जलाभिषेक के आह्वान पर कहा- जिनका मन, मस्तिष्क और विचार पहले से ही गंदा है वो दूसरों की शुद्धि क्या करेंगे? कांवड़ियों पर जो मेरा बयान था आज भी मैं उस पर कयाम हूं।

मौर्य हिंदू होकर हिंदुओं का अपमान कर रहे हैं: विश्‍व हिंदू रक्षा परिषद

इसके अलावा विश्व हिंदू रक्षा परिषद के सदस्यों ने कहा कि वे स्वामी प्रसाद मौर्य के घर को गंगाजल से शुद्ध करने जा रहे थे। वे हिंदू होकर भी हिंदुओं का अपमान कर रहे हैं। हिंदू लड़कियों के साथ गलत काम हो रहा है तो उसके खिलाफ मौर्य कुछ नहीं बोलते।

पुलिस ने रोका, धरना स्थल भेजा गया

जैसे ही कार्यकर्ता मौर्य के आवास की ओर बढ़े, पुलिस ने उन्हें रास्ते में रोककर हिरासत में ले लिया। बाद में सभी को शांतिपूर्वक धरना स्थल भेज दिया गया, जहां कार्यकर्ताओं ने सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

स्‍वामी प्रसाद मौर्य के राजनीतिक बयानबाजी से बढ़ा तनाव

स्‍वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि योगी आदित्यनाथ की सरकार गरीब, मजदूर, दलित और वंचित तबकों के बच्चों की शिक्षा छीनने की साजिश कर रही है। प्रदेश में दलित, वंचित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों को टारगेट कर उनके घर तोड़े जा रहे हैं। उन पर मुकदमे लादे जा रहे हैं। जबकि सत्ता से जुड़े हिस्ट्रीशीटर और माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। सरकार का असली चेहरा अब उजागर हो चुका है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *