लखनऊ: लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पास हो गया और गुरुवार को यह बिल राज्यसभा में पेश होगा। बिल को लेकर वाराणसी, मथुरा, आगरा, कानपुर सहित पूरे प्रदेश में आज दूसरे दिन भी हाई अलर्ट है। बुधवार रात में कई शहरों में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया। गुरुवार को 50 से ज्यादा जिलों में फोर्स गश्त कर रही है। ड्रोन से निगरानी की जा रही है।
संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कहा कि हमने इस बिल का विरोध किया। आने वाले समय में लोग इस इतिहास और बिल को पारित करने के तरीके को माफ नहीं करेंगे। अगर आप किसी खास समुदाय को निशाना बनाएंगे तो देश का विकास नहीं होगा।
यह दिन इतिहास में काला दिन: इमरान मसूद
सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि यह हमारे अधिकारों पर हमला है। मुस्लिम समुदाय और वक्फ दोनों को इससे नुकसान होने जा रहे हैं। हम इसके खिलाफ अदालत जाएंगे और लड़ाई लड़ेंगे। यह दिन इतिहास में एक काले दिन के रूप में दर्ज होगा।
#WATCH दिल्ली: समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित होने पर कहा, "इस देश में मुसलमानों के लिए इससे ज्यादा बुरा कानून पहले पारित नहीं हुआ। संविधान को ताक पर रखकर ये विधेयक पारित किया गया है… देश में इस बिल को लेकर बहुत गंभीर सवाल… pic.twitter.com/CQibJ1t8H8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 2, 2025
मुसलमानों के लिए सबसे बुरा कानून: सपा सांसद नदवी
समाजवादी पार्टी के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित होने पर कहा, “इस देश में मुसलमानों के लिए इससे ज्यादा बुरा कानून पहले पारित नहीं हुआ। संविधान को ताक पर रखकर ये विधेयक पारित किया गया है… देश में इस बिल को लेकर बहुत गंभीर सवाल खड़े होंगे।”
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी बोले- काला बिल पास हो गया
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित होने पर कहा, “…रात की कालिमा के साथ एक काला बिल पास हो गया। यह खतरे की घंटी है सभी धर्मों के लिए… संपत्ति तो हिंदूओं के पास भी है, सिखों के पास भी है या तमाम ऐसे धर्मों और संस्थाओं के पास है, तो क्या अब उनकी भी संपत्ति छीन ली जाएगी?…” उन्होंने आगे कहा, “…(राज्यसभा में) हम(विपक्ष) पूरी ताकत के साथ इस बिल का विरोध करेंगे क्योंकि इस बिल को लेकर सरकार की नीति और नीयत दोनों खराब है।”
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 पारित होने पर कहा, "…रात की कालिमा के साथ एक काला बिल पास हो गया। यह खतरे की घंटी है सभी धर्मों के लिए… संपत्ति तो हिंदूओं के पास भी है, सिखों के पास भी है या तमाम ऐसे धर्मों और संस्थाओं के… pic.twitter.com/6wEVOVgkrx
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
कशिश वारसी ने सरकार को बधाई दी
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर भारतीय सूफी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कशिश वारसी ने कहा, “मैं संसद में इस विधेयक के पारित होने पर सरकार को बधाई देता हूं। कल लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण से सब कुछ स्पष्ट हो गया। मैं देश के मुसलमानों से अपील करता हूं कि वे इस विधेयक को पढ़ें… यह विधेयक राज्यसभा में भी पारित हो जाएगा।”
#WATCH | मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश | लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर भारतीय सूफी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कशिश वारसी ने कहा, "मैं संसद में इस विधेयक के पारित होने पर सरकार को बधाई देता हूं। कल लोकसभा में केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण से सब कुछ स्पष्ट हो गया। मैं देश… pic.twitter.com/qzVKcgrxac
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
यह नाजायज बिल है- राम गोपाल यादव
लोकसभा में पारित हुए वक्फ संशोधन विधेयक पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, ” हम वक्फ बिल को नाजायज बिल मानते हैं। देश की जमीन बड़े उद्योगपतियों को दे दी। अब इस जमीन को भी उन्हीं उद्योगपतियों को देने का इरादा है।”
#WATCH दिल्ली | लोकसभा में पारित हुए वक्फ संशोधन विधेयक पर समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा, " हम वक्फ बिल को नाजायज बिल मानते हैं। देश की जमीन बड़े उद्योगपतियों को दे दी। अब इस जमीन को भी उन्हीं उद्योगपतियों को देने का इरादा है।" pic.twitter.com/CTwB22CS15
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
इमरान प्रतापगढ़ी बोले- अमेरिका के टैरिफ मुददे से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा हुआ
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, “देश की संसद रात 2 बजे तक चलाई जा रही थी और रात 1:30 बजे अमेरिका ने टैरिफ लगा दिया। देश और खासकर भाजपा के मतदाताओं को यह समझना चाहिए कि टैरिफ के मुद्दे से लोगों को भटकाने के लिए यह वक्फ (संशोधन) विधेयक पहले से ही योजनाबद्ध मुद्दा था ताकि अमेरिका 26% टैरिफ लगा सके…।”
#WATCH | #WaqfAmendmentBill | दिल्ली: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने पर कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, "देश की संसद रात 2 बजे तक चलाई जा रही थी और रात 1:30 बजे अमेरिका ने टैरिफ लगा दिया। देश और खासकर भाजपा के मतदाताओं को यह समझना चाहिए कि टैरिफ के मुद्दे से… pic.twitter.com/jvLThe7Ngi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 3, 2025
शहाबुद्दीन रजवी बोले- मंत्री रहते आजम खान ने वक्फ जमीनों को किया खुर्दबुर्द
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि इस बिल के आने से मुसलमानों को फायदा होगा। उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। कहा कि सपा ने सबसे ज्यादा वक्फ की जमीनों को नुकसान पहुंचाया। सपा के समय में वक्फ मंत्री रहे आजम खान ने सबसे ज्यादा वक्फ की जमीनें खुर्दबुर्द की। अब यही लोग सबसे ज्यादा विरोध कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल से मुसलमानों को कोई खतरा नहीं है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और सियासी जमातें मुसलमानों को डरा रही हैं, भ्रमित कर रही हैं, अफवाहें फैला रही हैं। मगर मैं मुसलमानों को यकीन दिलाना चाहता हूं कि न उनकी मस्जिदें, ईदगाह, दरगाह, कब्रिस्तान- कुछ भी नहीं छीना जाएगा।