उत्तर प्रदेश, राजनीति

यूपी के 50 शहरों में भीषण कोहरा, दृश्यता 10 मीटर; बारिश जैसा पड़ रहा कोहरा

यूपी के 50 शहरों में भीषण कोहरा, दृश्यता 10 मीटर; बारिश जैसा पड़ रहा कोहरा

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में उन्‍नाव, प्रयागराज और अयोध्या सहित 50 से ज्यादा जिले घने कोहरे की चपेट में हैं। कई जिलों में विजिबिलिटी शून्य से 10 मीटर के बीच है। लखनऊ में बारिश जैसा कोहरा पड़ रहा है। जरूरी काम से घर से बाहर निकले लोगों के कपड़े भीग गए। घने कोहरे के बीच बाइक सवारों के हेलमेट पर पानी की बूंदें दिखाई दीं।

इस बीच उन्नाव में कोहरे से रोडवेज बस की कंटेनर से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अलगा हिस्सा चकनाचूर हो गया। इस दौरान नौ यात्री बुरी तरह घायल हो गए। इससे पहले क्रिसमस की सुबह अधिकांश सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। कोहरे की वजह से सड़कों पर कुछ भी देखना मुश्किल हो गया। सर्द हवाओं से पहाड़ों जैसा महसूस हुआ। 96 घंटे में ठंड से चार लोगों की मौत हो चुकी है।

कानपुर चिड़ियाघर में लगाए गए हीटर-ब्‍लोअर

वहीं, कानपुर चिड़ियाघर में शेर, बाघ और तेंदुए को ठंड से बचाने के लिए हीटर, ब्लोअर और बल्ब लगाए गए हैं। खाने में मांस बढ़ाया गया है। भालू को दोगुना शहद पिलाया जा रहा है। उसे शकरकंद और अंडा खिलाया जा रहा है। गाजीपुर में बकरियों को स्वेटर पहनाया गया है।

बुधवार की बात करें तो प्रदेश में इटावा सबसे ठंडा रहा, जहां का तापमान 6.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में पश्चिमी विक्षोभ के असर से पश्चिमी और पूर्वी दोनों संभागों में तापमान में हल्की बढ़त तो रही, लेकिन कोहरे का कहर बरकरार रहा।

नए साल पर बिगड़ा रहेगा मौसम

मौसम विभाग का अनुमान है कि क्रिसमस के साथ नए साल पर भी मौसम बिगड़ा रहेगा। भीषण कोहरा पड़ेगा, सर्द हवाएं चलेंगी और बादल भी छाए रहेंगे। कोहरे का असर ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है। 100 से ज्यादा ट्रेनें 2 से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं। इसके अलावा गोरखपुर से 7 फ्लाइटें लेट उड़ीं। लखनऊ और प्रयागराज में भी हवाई सफर प्रभावित हुआ है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार से दो दिन पूर्वी और मध्य यूपी में दिन के तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इसके बाद विक्षोभ का असर खत्म होगा, हवा का रुख बदलेगा और पहाड़ों पर बर्फबारी के असर से यूपी में गलन भरी उत्तरी-पछुआ हवा चलेगी।

15 जिलों में स्कूलों में छुट्‌टी घोषित

लखनऊ, गोंडा सहित आठ जिलों में मंगलवार को स्कूल बंद कर दिए गए। 7 जिलों (रायबरेली, वाराणसी, जौनपुर, उन्नाव, सोनभद्र, मिर्जापुर, संभल) में पहले से स्कूल बंद थे। यानी अब तक 15 जिलों में डीएम ने स्कूलों में छुट्‌टी की है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *