Heart Care Tips: लोगों में दिल से जुड़ी बीमारियों के बढ़ते हुए मामले वाकई में चिंता का विषय हैं। अगर आप भी अपनी हार्ट हेल्थ को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो आपको अपने लाइफस्टाइल और अपनी डाइट पर फोकस करने की जरूरत है।
क्या आप खाने की कुछ ऐसी चीजों के बारे में जानते हैं जो आपके हार्ट हेल्थ के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती हैं? आइए कुछ ऐसे फूड आइटम्स के बारे में जानते हैं जो आपके हार्ट के लिए किसी वरदान से कम साबित नहीं होंगे।
-
चुकंदर– चुकंदर में विटामिन्स, मिनरल्स और नाइट्रेट्स की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है जो आपके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मददगार साबित हो सकती है। चुकंदर में पाए जाने वाले तमाम तत्व न केवल आपके कोलेस्ट्रॉल को कम करने में बल्कि आपको दिल से जुड़ी बीमारियों से बचाने में भी मददगार साबित हो सकते हैं।
-
टमाटर– टमाटर में पाए जाने वाले लाइकोपीन आपके हार्ट को फ्री रेडिकल डैमेज से बचाने में कारगर साबित हो सकते हैं। इसके अलावा टमाटर का सेवन करने से आप अपने कोलेस्ट्रॉल लेवल को भी काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक टमाटर को पकाकर खाना सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।
-
राजमा– राजमा में फाइबर की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। राजमा को सही मात्रा में कंज्यूम कर आप अपने ब्लड प्रेशर को काफी हद तक कंट्रोल कर सकते हैं। राजमा में पाए जाने वाले तमाम पोष्टिक तत्व आपकी हार्ट हेल्थ को इम्प्रूव करने में मददगार साबित हो सकते हैं।
खाने की कुछ चीजों को अपनी डाइट में शामिल कर और अपने अनहेल्दी लाइफस्टाइल में थोड़े-बहुत सुधार कर आप अपने दिल की सेहत को स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं। एक हेल्दी लाइफस्टाइल और डाइट प्लान न केवल आपको हार्ट से जुड़ी गंभीर बीमारियों से बचा सकता है बल्कि आपकी ओवरऑल हेल्थ को भी काफी हद तक इम्प्रूव कर सकता है।