उत्तर प्रदेश

Hathras Satsang Stampede: सीएम योगी बोले- हादसा या साजिश, एडीजी आगरा की अगुवाई में गठित कमेटी करेगी जांच

Hathras Satsang Stampede: सीएम योगी बोले- हादसा या साजिश, एडीजी आगरा की अगुवाई में गठित कमेटी करेगी जांच

Hathras Satsang Stampede: उत्‍तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को फुलराई गांव में भोले बाबा यानी नारायण साकार हरि का सत्संग चल रहा था।। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जैसे ही भीड़ निकलना शुरू हुई तो भगदड़ मच गई। कार्यक्रम में शामिल होने आए 121 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई। आज हाथरस पहुंचे सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने पीड़ितों से मुलाकात की, अधिकारियों से जायजा लिया और फिर खुद घटनास्‍थल पर जाकर निरीक्षण करते हुए पूरी जानकारी ली।

इसके बाद मुख्‍यमंत्री योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि हाथरस में दुखद और दर्दनाक घटना हुई। उन्‍होंने कहा कि हादसे में अब तक 121 लोगों की मौत हुई। हादसे में सबसे पहले राहत बचाव कार्य शुरू किया गया। 16 जिलों के लोग इस हादसे का शिकार हुए हैं। सेवादार प्रशासन को अंदर नहीं जाने देते हैं और हादसे के बाद सेवादार मौके फरार हो गए हैं।

दोषियों को कड़ी सजा मिलेगी | Hathras Satsang Stampede

सीएम योगी ने बातचीत में कहा कि मृतकों में उत्तर प्रदेश के साथ साथ हरियाणा, राजस्थान और मध्यप्रदेश से भी जुड़े हुए लोग थे। प्रदेश में हाथरस, बदायूं, कासगंज, अलीगढ़, एटा, ललितपुर, फैजाबाद, आगरा जनपद के लोग शामिल हैं। हाथरस के जिला अस्पताल में कई लोगों का इलाज चल रहा है। इस घटना के चश्मदीद से बात की उन्होंने बताया कि हादसा कार्यक्रम के दौरान ही हुआ। इस कार्यक्रम में जो सज्जन अपना उपदेश देने आए थे और मंच से उतरने के बाद जीटी रोड के पास उनका काफिला आया तो उसे छूने की कोशिश में महिलाओं का एक काफिला आगे बढ़ा और लोग इस हादसे का शिकार हो गए।

उन्‍होंने कहा कि इसका सबसे दुखद पहलू यह था कि जो सेवादार प्रशासन को भी अंदर नहीं जाने देते। ऐसे लोगों ने इस घटना को दबाने का प्रयास किया। इसकी जांच के लिए एडीजी आगरा की अगुवाई में एक कमेटी गठित की गई है। इस घटना की तह तक जाने के लिए उनसे कहा गया है। इस घटना में आयोजकों को भी पूछताछ के लिए भी बुलाया जाएगा। इस घटना की न्यायिक जांच होगी। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सीएम ने कहा कि क्या यह हादसा या साजिश? अगर साजिश है तो उसकी भी जांच की जाएंगी। इस तरह का हादसा दोबारा न हो, इसके लिए एक एसओपी बनाई जाएंगी ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

कई पहलू हैं, जिनपर जांच होना जरूरी: मुख्‍यमंत्री

सूबे के मुखिया ने हाथरस (Hathras Satsang Stampede) के हादसे पर कहा कि इस पूरी घटना की तह तक जाने के लिए शासन स्तर पर हमने कल भी व्यवस्था बनाई थी, लेकिन हमारी प्राथमिकता राहत-बचाव कार्य थी। इस पूरी घटनाक्रम के लिए ADG आगरा की अध्यक्षता में एक SIT गठित की गई है, जिसने प्रारंभिक रिपोर्ट सौंपी है। कई पहलू हैं, जिनपर जांच होना आवश्यक है।

प्रियंका गांधी ने जताया दु:ख | Priyanka Gandhi on Hathras Satsang Stampede

हाथरस हादसे को लेकर प्रियंका गांधी ने कहा कि हाथरस, उत्तर प्रदेश में सत्संग के दौरान भगदड़ की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की मृत्यु एवं कई के घायल होने का समाचार हृदयविदारक है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। राज्य सरकार से मेरी अपील है कि पीड़ितों को उचित मुआवजा देने एवं घायलों के उपचार की व्यवस्था की जाए।

हाथरस हादसे पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन भी हुए आहत

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई दुर्घटना पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भेजा है। शोक संदेश में पुतिन ने लिखा है कि हाथरस में हुई दुर्घटना में घायल लोग जल्द ही ठीक हो जाए। इस दुखद दुर्घटना पर हमारी गहरी संवेदनाएं हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *