उत्तर प्रदेश, राजनीति

अलीगढ़-लखीमपुर में गिरे ओले, लखनऊ समेत पांच जिलों में हुई छुटपुट बारिश

अलीगढ़-लखीमपुर में गिरे ओले, लखनऊ समेत पांच जिलों में हुई छुटपुट बारिश

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में लखनऊ, बाराबंकी और हाथरस सहित पांच शहरों में सोमवार तड़के बारिश हुई। अलीगढ़ और लखीमपुर में देर रात ओले गिरे और तेज हवा के साथ बूंदाबांदी भी हुई। अचानक छोटे-छोटे पत्थर जैसे ओले गिरने से अफरा-तफरी मच गई। लोग ओलों को कटोरों में भरते दिखाई दिए।

अचानक मौसम में आए बदलाव से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है। बारिश के साथ तेज हवाओं की वजह से फसलों पर सकंट मंडराने लगा है। ग्रामीण इलाकों में सरसों की फसलें गिर गई हैं। कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश गेहूं, मसूर और चना के लिए फायदेमंद है। सरसों और आलू की फसल को इससे नुकसान होगा।

25 से ज्‍यादा जिलों में बदरी

गोंडा, सुल्तानपुर समेत 25 से ज्यादा जिलों में बादल छाए हैं। आगरा समेत 25 जिले कोहरे की चपेट में हैं। पिछले 24 घंटे की बात करें तो बुलंदशहर 6°C के साथ सबसे ठंडा रहा। मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश में आज से 5 दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसका असर पश्चिमी यूपी में ज्यादा रहेगा। पहाड़ों पर बर्फबारी से ठंड का असर फिलहाल बरकरार रहेगा।

इससे पहले दो दिन तक पूरा प्रदेश घने कोहरे की चपेट में रहा। 50 ज्यादा जिलों में विजिबिलिटी शून्य से 50 मीटर तक सिमट गई। हालत इतने खराब हो गए थे कि गाड़ियों की लाइटें भी नजर नहीं आ रही थीं। कई जिलों में भीषण कोहरे के चलते 22 हादसे हुए। इन हादसों में 70 गाड़ियां टकरा गईं और 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 75 लोग घायल हो गए।

20 जनवरी से कोहरे से मिलेगी राहत

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से रात के तापमान में गिरावट हो रही थी, जो अब थमेगी। आने वाले कुछ दिनों में तापमान 2-4 डिग्री बढ़ेगा। 20 जनवरी से कोहरे से राहत मिल सकती है। बादल और बूंदाबांदी के बाद सर्दी के कम होने के आसार बन रहे हैं।

वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले कुछ दिनों से रात के तापमान में हो रही गिरावट थमने के साथ ही कई स्थानों पर इसमें बढ़ोतरी भी दर्ज की गई है। इसके बावजूद प्रदेश के मध्यवर्ती भाग में रात आंशिक शीतलहर की स्थिति बनी रही। उन्होंने कहा कि लो-प्रेशर बनने के कारण कुछ जगहों पर हल्की बारिश और ओला पड़ा हैं।

22 जनवरी से बारिश के आसार

वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवा के दिशा परिवर्तन से प्रदेश के तापमान में अगले 24-48 घंटों के दौरान 2-4 डिग्री की क्रमिक वृद्धि के आसार हैं। इसके परिणामस्वरूप प्रदेश में रात में चल रही शीतलहर से राहत मिल सकती है और सोमवार सुबह से प्रदेश भर में जारी घने से बहुत घने कोहरे के धीरे-धीरे कम होकर 20 जनवरी के बाद समाप्त होने के आसार हैं। इसके अलावा एक पश्चिमी विक्षोभ 22 जनवरी को सक्रिय होगा, जिससे बारिश के आसार पुनः दिख रहे हैं।

रेल और हवाई सेवा की हालत खराब

रविवार को लखनऊ, बाराबंकी, प्रयागराज, अयोध्या समेत 50 ज्यादा जिले घने कोहरे की चपेट में रहे। कई जिलों में विजिबिलिटी शून्य से 50 मीटर तक रही। हालत इतने खराब रहे कि गाड़ियों की लाइटें भी नजर नहीं आ रही थीं। विजिबिलिटी कम होने से रेलवे और हवाई सफर बुरी तरह प्रभावित रहा। गोरखपुर, वाराणसी सहित तमाम स्टेशनों पर 100 से ज्यादा ट्रेनें लेट रहीं। लखनऊ एयरपोर्ट पर रसअल खैमा UAE और मुंबई से लखनऊ आई फ्लाइट्स आधे घंटे तक आसमान में चक्कर लगाती रहीं। लैंडिंग की इजाजत न मिलने पर इन्हें दिल्ली डायवर्ट कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *