उत्तर प्रदेश, राजनीति

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर कार पर पलटा बजरी भरा डंपर, सात लोगों की मौत

दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर कार पर पलटा बजरी भरा डंपर, सात लोगों की मौत

सहारनपुर: उत्‍तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शुक्रवार को डंपर बेकाबू होकर एक कार पर पलट गया। इस हादसे में चार साल के बच्चे सहित सात लोगों की मौत हो गई। डंपर में बजरी भरी हुई थी। रफ्तार तेज होने के कारण डंपर बेकाबू हो गया और बगल में चल रही कार पर पलट गया। डंपर पर लदी बजरी भी कार पर गिर गई। पूरी कार डंपर और बजरी के नीचे दब गई।

डंपर को तीन क्रेन की मदद से किनारे किया गया। जबकि, बजरी हटाने में लोगों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। तब तक कार सवार तड़पते रहे। बाद में कार की छत काटकर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि परिवार अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सैयद माजरा गांव से गंगोह जा रहा था। कार में एक ही परिवार के सात लोग सवार थे।

गागलहेडी का है मामला

गांव से एक किमी. दूर हाईवे पर हादसा हो गया। इसमें सभी सात लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि सात लाशें कार से निकाली गई हैं। उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया हैं। मामला थाना गागलहेडी का है।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार सुबह सवा नौ बजे सहारनपुर के सैयद माजरा गांव का रहने वाला परिवार कार से निकला था। कार गांव के बाहर एक्सप्रेसवे पर पहुंची ही थी कि देहरादून की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार डंपर उस पर पलट गया।

बेकाबू डंपर कार के ऊपर पलट गया

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार अचानक डंपर के सामने आ गई। डंपर चालक ने ब्रेक लगाए, लेकिन रफ्तार तेज होने की वजह से वह डंपर को संभाल नहीं पाया। बेकाबू डंपर कार के ऊपर पलट गया। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी पिचक गई। परिवार उसके अंदर ही फंस गया।

सैयद माजरा निवासी महेंद्र सैनी के गंगोह निवासी साले की मौत गुरुवार रात हो गई थी। शुक्रवार सुबह अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए महेंद्र की पत्नी रानी देवी, बेटा संदीप (24), बेटी जूली (27), नाती (4 साल), महेंद्र का दामाद शेखर कुमार (28), महेंद्र की साली का बेटा मोहद्दीपुर निवासी विपिन (20) और रिश्तेदार राजू सैनी (27) कार से जा रहे थे।

फार्मासिस्‍ट था संदीप

संदीप फार्मासिस्ट था। पूर्व मंत्री डॉ.धर्म सिंह सैनी के भाई करण सिंह के हॉस्पिटल में मेडिकल स्टोर था। हादसे के बाद भी संदीप की सांसें चल रही थीं। अस्पताल पहुंचने के बाद उसकी मौत हो गई। फिलहाल एक अन्य युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया

ADM संतोष बहादुर सिंह ने बताया कि हादसे में सात लोगों की मौत हुई है। गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया था। उनकी मांगे थीं कि उन्हें आर्थिक सहायता दिलाई जाए। मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद की जाए। हम लोगों ने आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों को लेकर सरकार को पत्र भेजा जाएगा। इसके बाद सभी शांत हो गए और जाम खोल दिया।

उधर, मंत्री जसवंत सैनी का कहना है कि पीड़ितों को किसान दुर्घटना बीमा के तहत लाभ दिलाया जाएगा। परिवार की अधिक से अधिक सहायता कराने का प्रयास किया जाएगा। अगर खनन में डंपर चल रहे हैं तो कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *