उत्तर प्रदेश, राजनीति, स्पोर्ट्स

यूपी के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, योगी के गढ़ गोरखपुर में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

यूपी के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, योगी के गढ़ गोरखपुर में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

गोरखपुर: उत्‍तर प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में शामिल गोरखपुर इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण व विकास कार्यों को धरातल पर उतारने की प्रक्रिया तेज हो गई है। नियोजन विभाग ने इसका विस्तृत खाका तैयार किया है। कार्ययोजना के मुताबिक, गोरखपुर के ताल नदौर में 236.40 करोड़ रुपये से 50 एकड़ भूमि पर 18 महीनों में निर्माण व विकास कार्यों को पूरा किया जाएगा।

गोरखपुर में बनने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के मुख्य परिसर का निर्माण 45 एकड़ में होगा, जबकि पांच एकड़ में अन्य सुविधाओं का विकास होगा। स्टेडियम एयरपोर्ट से 23.6 किमी, राप्तीनगर बस अड्डे से 22 किमी तथा गोरखपुर जंक्शन से 20.8 किमी की दूरी पर होगा। साथ ही कनेक्टिविटी को और बेहतर करने के लिए इसे गोखपुर-वाराणसी हाइवे (एनएच-24) से जोड़ने की तैयारी है।

सात मुख्‍य और चार होंगी प्रैक्टिस पिच

आईसीसी समेत विभिन्न वैश्विक संस्थाओं के मानकों के अनुसार, इस दो मंजिला क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण होगा। इसमें सात मुख्य पिच व चार प्रैक्टिस पिच होंगी। यह 30 हजार दर्शकों की क्षमता युक्त होगा। यह स्टेडियम मल्टीपर्पज यूज मॉड्यूल पर बनेगा, यानी यहां इंटरनेशनल क्रिकेट इवेंट्स के साथ ही अन्य बड़े कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जा सकेगा।

टेक्नोलॉजी और पर्यावरण के अनुकूल डिजाइन

यह स्टेडियम अत्याधुनिक तकनीक और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। इसमें 60 मीटर ऊंचे 4 हाई मास्ट लाइटिंग पोल्स, एचडीटीवी ब्रॉडकास्टिंग फ्रेमवर्क, सोलर पैनल्स और एनर्जी एफिशिएंट एचवीएसी सिस्टम होंगे। परिसर में अंडरग्राउंड वॉटर टैंक, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, इंटरनल रोड्स, ड्राइव-वे, तूफान जल निकासी प्रणाली और वॉक-इन पाथवे का निर्माण होगा। इसके अलावा 5 वीआईपी कॉर्पोरेट बॉक्स, प्रेसिडेंशियल सूइट और वीआईपी लाउंज जैसी प्रीमियम सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

स्‍टेडियम में मिलेंगी ये सुविधाएं

  • साउथ पवेलियन में मैच ऑफिशियल्स लाउंज, एंपायर-रेफरी बॉक्स, एंटी करप्शन बॉक्स, स्कोरर बॉक्स, 5 वीआईपी कॉर्पोरेट बॉक्स, वीआईपी लाउंज व डाइनिंग एरिया।
  • स्टेडियम में प्रेसिडेंशियल सूइट, कॉर्पोरेट बॉक्स, व वीआईपी लाउंज।
  • स्टेडियम परिसर में अंडरग्राउंड वॉटर टैंक, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, इंटरनल रोड्स, ड्राइव-वे, कार पार्किंग, तूफान जल निकासी प्रणाली और वॉक इन पाथ-वे उपलब्ध होगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *