Indian Railways: भारतीय रेलवे की ओर से एक बार फिर यात्रियों के लिए राहत की खबर सामने आ रही है। वरिष्ठ नागरिकों के लिए जल्द ही ट्रेन टिकटों पर फिर से किराया छूट मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। कोरोना महामारी के दौरान बंद की गई यह सुविधा अब दोबारा बहाल हो सकती है, जिससे लाखों बुजुर्ग यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
हाल ही में राज्यसभा में कई सांसदों ने रेलवे मंत्रालय से सवाल पूछा था कि बुजुर्गों को दी जाने वाली रियायतें कब बहाल होंगी? इस पर मंत्रालय ने जवाब दिया कि रेलवे की स्थायी समिति ने बुजुर्गों के लिए फिर से रियायत बहाल करने की सिफारिश की है। समिति ने विशेष रूप से स्लीपर और थर्ड एसी क्लास में छूट पर दोबारा विचार करने को कहा है। मंत्रालय ने कहा कि रेलवे की स्थायी समिति ने सुझाव दिया है कि वरिष्ठ नागरिकों को कम से कम स्लीपर और थर्ड एसी में किराया रियायत देने पर पुनर्विचार किया जाए।