उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, बिजनेस, राजनीति

RailOne App से जनरल टिकट पर आज से 3% छूट, R-वॉलेट से पेमेंट करने पर 6% का डिस्‍काउंट

RailOne App से जनरल टिकट पर आज से 3% छूट, R-वॉलेट से पेमेंट करने पर 6% का डिस्‍काउंट

नई दिल्‍ली: हर दिन ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। आज यानी 14 जनवरी से जनरल टिकट के लिए न लंबी लाइन लगानी पड़ेगी और न ही छुट्टे पैसों की टेंशन लेनी होगी। रेलवे ने ऐसा ऐप शुरू किया है, जो टिकट बुकिंग पर शानदार छूट देगी। रेलवन (RailOne) ऐप के जरिए अनरिजर्व्ड (जनरल) टिकट बुक करके यूपीआई, क्रेडिट, डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग से पेमेंट करने पर आज से 3% डिस्काउंट मिलेगा।

इसके अलावा रेलवन ऐप से टिकट बुक करके अगर पेमेंट R-वॉलेट से किया तो दुगना फायदा मिलेगा, क्योंकि इससे जनरल टिकट बुक करने पर 3% छूट पहले से दी जा रही थी। इसे आज से बढ़ाकर 6% कर दिया गया है। यह ऑफर 14 जुलाई, 2026 तक यानी 6 महीने के लिए लागू रहेगा। भारतीय रेलवे ने 30 दिसंबर को जनरल टिकट पर डिस्काउंट देने का ऐलान किया था।

10 रुपये के टिकट पर भी होगा फायदा

अगर आप हर दिन ट्रेन से सफर कर रहे हैं और रोज 10-20 रुपये का जनरल टिकट लेते हैं, तो महीने का खर्च 300-600 रुपये तक पहुंचता है। अगर आप RailOne App और R-Wallet का इस्तेमाल करते हैं, तो हर टिकट पर कुछ पैसे बचेंगे। महीने में यह बचत 100 से 300 रुपये तक पहुंच सकती है।

RailOne App से टिकट कैसे बुक करें?

  • रेलवन ऐप का इंटरफेस बेहद सिंपल है, जिससे पहली बार इस्तेमाल करने वाले पैसेंजर्स भी आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।
  • प्‍लेस्‍टोर से ऐप डाउनलोड करने के बाद mPIN या बायोमेट्रिक से लॉगिन करें।
  • इसके बाद अनरिजर्व्ड टिकट का ऑप्शन चुनें।
  • स्टेशन और सफर की जानकारी भरें और पेमेंट मोड सिलेक्ट करें।
  • टिकट मोबाइल में ही जनरेट हो जाता है, जिसे दिखाकर आप सफर कर सकते हैं।

रेलवन ऐप से ये मिलेंगे लाभ

  • ट्रेन, कोच पोजीशन एवं पीएनआर नंबर से संबंधित जानकारी।
  • आरक्षित एवं अनारक्षित टिकट की बुकिंग और रद्दीकरण।
  • रियल टाइम ट्रेन पूछताछ एवं लाइव स्थिति।
  • ई-कैटरिंग सेवा के माध्यम से भोजन की ऑनलाइन बुकिंग।
  • शिकायत एवं सुझाव दर्ज कराना तथा उनकी स्थिति की जानकारी।

किसी अन्य प्लेटफॉर्म पर नहीं मिलेगी यह छूट

रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि 3% डिस्काउंट का यह ऑफर केवल रेलवन ऐप पर ही उपलब्ध होगा। यदि यात्री किसी अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या वेबसाइट से जनरल टिकट बुक करते हैं, तो उन्हें डिस्काउंट नहीं मिलेगा। इसका उद्देश्य यात्रियों को रेलवे के आधिकारिक ऐप की ओर शिफ्ट करना है, जिससे स्टेशनों पर टिकट काउंटरों पर लगने वाली भीड़ को कम किया जा सके।

क्‍या है रेलवन ऐप (RailOne App)?

भारतीय रेल मंत्रालय के अनुसार, रेलवन ऐप एक ‘वन-स्टॉप सॉल्यूशन’ है। यानी यह एक ऐसा ऐप, जिसमें ट्रेन यात्रा से जुड़ी हर जरूरी सेवा मिलती है। इसे आप Android और iOS पर फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इसका इंटरफेस बहुत आसान और सुविधाजनक है। इसमें एक बार लॉगिन (mPIN या बायोमेट्रिक) करने के बाद सभी सुविधाएं एक ही जगह मिलती हैं।

रेलवन ऐप से टिकट कैंसिल और रिफंड कैसे मिलेगा?

रेलवन ऐप में रिफंड मैनेजमेंट की सुविधा है। अगर किसी वजह से टिकट कैंसिल करना हो तो इसे ऐप से ही किया जा सकता है और रिफंड की स्थिति ट्रैक की जा सकती है। यह प्रक्रिया तेज और पारदर्शी है, जिससे यात्रियों को स्टेशन पर जाकर लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ती है।

R-Wallet क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे होता है?

R-Wallet भारतीय रेलवे का अपना डिजिटल पर्स (वॉलेट) है। इसकी मदद से यात्री टिकट और रेलवे की दूसरी सर्विसेज का ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। इसमें बायोमेट्रिक या mPIN से लॉगिन होता है, जिससे आपका पैसा और जानकारी सुरक्षित रहती है।

इस वॉलेट से अनारक्षित टिकट लेने पर 3% तक की छूट भी मिल सकती है। इसे इस्तेमाल करने के लिए रेलवे के ऐप (जैसे- RailOne) पर रजिस्ट्रेशन करना होता है और वॉलेट में पैसे डालने होते हैं। फिर उसी पैसे से टिकट बुक कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *